IPL से पहले बुरी खबर, राहुल द्रविड़ हुए घायल, इस टीम को हो सकता है नुकसान

आईपीएल 2025 कुछ दिनों में शुरू होने वाले है. इस बार राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बने हैं. लेकिन इससे पहले ही एक बुरी खबर सामने आ गई है. द्रविड़ को क्रिकेट खेलते वक्त चोट लग गई है. उनके पैर में पट्टी बंधी हुई है. फिलहाल वे घायल हैं. हालांकि राहुल तेजी से रिकवर कर रहे हैं. उम्मीद है कि राहुल अपने अनुभस वे राजस्थान रॉयल्स को खिताब जीता पाएंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

राहुल द्रविड़ को आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच नियुक्त किया गया है. इससे पहले ही राहुल एक हादसे का शिकार हो गए हैं. द्रविड़ को क्रिकेट खेलते वक्त चोट लग गई है. उनके पैर में पट्टी बंधी हुई है. राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके घायल पैर को देखा जा सकता है. टीम ने इस चोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि द्रविड़ बेंगलुरु में क्रिकेट खेलते हुए घायल हुए थे, लेकिन अब वे तेजी से ठीक हो रहे हैं. बुधवार को वे जयपुर में टीम से जुड़ेंगे.

राहुल की अगुवाई में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता

राहुल द्रविड़ को इस सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बनाया गया है. इससे पहले, वह भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच थे. उनकी अगुवाई में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल का पहला खिताब जीता था. अब टीम को उम्मीद है कि द्रविड़ के मार्गदर्शन में वह फिर से सफलता हासिल करेगी.

पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी. हालांकि टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई. इस बार द्रविड़ के अनुभव और रणनीतिक सोच से टीम को चैंपियन बनने की उम्मीद है. टीम में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो इस सीजन में टीम को मजबूती देंगे.

Topics

calender
12 March 2025, 04:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो