रिंकू सिंह की शादी पर ब्रेक, नवंबर में नहीं बजेगी शहनाई, जानिए वजह
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज की शादी को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लग गया है. दोनों की शादी इसी साल नवंबर में तय थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. इस खबर ने दोनों के प्रशंसकों को चौंका दिया है, जो हाल ही में हुई उनकी सगाई की तस्वीरों और वीडियो से बेहद प्रभावित थे.

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सबसे युवा लोकसभा सांसद प्रिया सरोज की शादी को लेकर जो तैयारियां जोरों पर थीं, अब फिलहाल उन्हें विराम लग गया है. दोनों की शादी इसी साल 18 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन अब खबर है कि इस बहुप्रतीक्षित विवाह को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.
रिंकू और प्रिया की सगाई इसी महीने लखनऊ के एक आलीशान होटल में हुई थी, जहां क्रिकेट और राजनीति जगत की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी. दोनों की जोड़ी को काफी सराहना मिली थी, लेकिन अब शादी टलने की वजह जानने के बाद फैंस थोड़े मायूस नजर आ रहे हैं.
क्रिकेट शेड्यूल बना शादी टलने की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंकू सिंह का नवंबर में क्रिकेट टूर्नामेंट्स को लेकर व्यस्त शेड्यूल है. यही वजह है कि दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी फिलहाल टालने का फैसला लिया है. वाराणसी के ताज होटल में यह विवाह संपन्न होने वाला था, जिसकी बुकिंग अब फरवरी 2026 तक के लिए आगे बढ़ा दी गई है.
अभी तय नहीं हुई नई तारीख
शादी की नई तारीख को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. सूत्रों के मुताबिक, रिंकू सिंह की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमिटमेंट्स और आईपीएल से जुड़ी संभावनाओं को देखते हुए ही कोई फैसला लिया जाएगा.
सगाई में दिखा था भावुक पल
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई के दौरान एक खास पल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जब प्रिया भावुक हो गईं थीं और उनकी आंखों से आंसू निकल आए थे. यह दृश्य न सिर्फ उनकी भावनात्मक जुड़ाव को दिखाता है बल्कि इस रिश्ते की गहराई का भी परिचायक है. सगाई समारोह में खेल और राजनीति जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं.
पब्लिक रिएक्शन और फैन बेस बना चर्चा का विषय
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय है. जैसे ही शादी टलने की खबर सामने आई, फैंस ने मिलेजुले रिएक्शन दिए. कुछ ने इसे समझदारी भरा फैसला बताया तो कुछ ने जल्द नई तारीख तय करने की उम्मीद जताई.
क्या कहते हैं करीबी?
एक करीबी सूत्र के मुताबिक, "रिंकू सिंह इस समय अपने करियर के अहम मोड़ पर हैं और टीम इंडिया में खुद को साबित करने में कोई कोताही नहीं रखना चाहते. परिवार के लिए शादी का फैसला महत्वपूर्ण जरूर है, लेकिन क्रिकेट प्राथमिकता में है."
अब क्या आगे?
हालांकि शादी टल गई है, लेकिन दोनों परिवारों के बीच रिश्ते पहले की तरह ही मजबूत बने हुए हैं. उम्मीद की जा रही है कि फरवरी 2026 में दोनों विवाह बंधन में बंध सकते हैं. दोनों के प्रशंसक इस नई शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


