score Card

मजा आएगा... जोफ्रा आर्चर की धुनाई करने के लिए एक्साइटेड हैं ऋषभ पंत, चेहरे की खुशी में झलक रही बेकरारी

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में गुरुवार से शुरू होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले ही मुकाबले का तापमान जोफ्रा आर्चर की वापसी ने बढ़ा दिया है. चार साल के लंबे ब्रेक के बाद इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, और इस बार सामने होंगे भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ और उपकप्तान ऋषभ पंत.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट से पहले एक बार फिर रोमांच अपने चरम पर है. खास वजह है इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी. चार साल बाद आर्चर फिर से टेस्ट मैदान पर कदम रखने जा रहे हैं, और इस बार सामने होंगे भारतीय टीम के आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत.

पंत ने आर्चर की वापसी का खुले दिल से स्वागत किया और अपने चिर-परिचित बेबाक अंदाज में कहा कि वह इस टक्कर के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनके चेहरे की चमक और आत्मविश्वास साफ बता रहा है कि वह आर्चर की बाउंसरों का इंतजार कर रहे हैं  लेकिन जवाब भी उसी अंदाज में देंगे.

'आर्चर के खिलाफ मुकाबला मजेदार होगा'- पंत

ऋषभ पंत ने जोफ्रा आर्चर को लेकर कहा कि जब भी मैं मैदान पर कदम रखता हूं, मैं हमेशा अपने क्रिकेट को एन्जॉय करता हूं और अपना 200 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं… हां, जोफ्रा आर्चर के खिलाफ यह एक अच्छा मुकाबला होने वाला है क्योंकि वह लंबे ब्रेक के बाद वापस आ रहे हैं… मुझे खुशी है कि वह वापस आ गए हैं.” पंत के इस बयान ने क्रिकेट फैंस में रोमांच और बढ़ा दिया है. उनका यह आत्मविश्वास बताता है कि वे मुकाबले को लेकर कितने उत्साहित हैं.

पंत की धमाकेदार फॉर्म बनी इंग्लैंड के लिए सिरदर्द

भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. इस जीत में ऋषभ पंत की तेजतर्रार बल्लेबाज़ी ने अहम भूमिका निभाई थी. अब तक सीरीज में पंत ने 85.50 की औसत से 342 रन बनाए हैं. दूसरे टेस्ट में उन्होंने 57 गेंदों में 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी थी.

बेन स्टोक्स को जोफ्रा से उम्मीदें

इंग्लैंड ने एजबेस्टन में भारत से करारी हार झेलने के बाद जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया है. कप्तान बेन स्टोक्स को उम्मीद है कि तेज गेंदबाज की वापसी से उनकी बॉलिंग लाइनअप में धार आएगी और भारत के बल्लेबाज़ों को रोकने में मदद मिलेगी.

लॉर्ड्स पर आर्चर की वापसी और यादगार इतिहास

जोफ्रा आर्चर के लिए लॉर्ड्स का मैदान बेहद खास है. यही वो जगह है जहां उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप का सुपर ओवर फेंका था और इंग्लैंड को पहली बार चैंपियन बनाया था. यहीं से उनका टेस्ट करियर भी शुरू हुआ था. अब एक बार फिर आर्चर लॉर्ड्स में वापसी कर रहे हैं और भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती बनकर उभर सकते हैं.

calender
10 July 2025, 10:55 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag