score Card

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज

रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. यह उपलब्धि रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन का परिणाम है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 38 वर्ष की उम्र में एक नया अध्याय लिखते हुए आईसीसी वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. उन्होंने अपने साथी और वनडे कप्तान शुभमन गिल को पछाड़ते हुए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ का खिताब अपने नाम किया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने कितने रन मारे? 

यह उपलब्धि रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन का परिणाम है, जो उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में दिखाया. तीन मैचों की इस सीरीज़ में रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और 101 की औसत से कुल 202 रन बनाए. सीरीज़ के अंतिम मुकाबले में उन्होंने नाबाद शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई और ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़’ का पुरस्कार भी अपने नाम किया.

रोहित शर्मा की इस प्रदर्शन की बदौलत उनके अब 781 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो अफ़ग़ानिस्तान के इब्राहिम ज़दरान (764 अंक) से 17 ज़्यादा हैं. वहीं, शुभमन गिल 745 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

विराट कोहली कितने रैंक पर? 

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे में शानदार नाबाद 74 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि दूसरे मैच में वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे, जिसके चलते उनकी रैंकिंग पर असर पड़ा और वे अब 725 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं. वहीं, तीसरे मैच में बल्लेबाज़ी का मौका न मिलने के बावजूद श्रेयस अय्यर ने अच्छा प्रदर्शन बनाए रखा और 700 अंकों के साथ नौवें स्थान पर पहुँच गए हैं.

रोहित शर्मा के करियर के लिए यह पल बेहद खास है, क्योंकि यह पहली बार है जब उन्होंने वनडे रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया है. वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी और शुभमन गिल के बाद वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

38 साल और 182 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल करना रोहित के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि वह इस उम्र में शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले सबसे वरिष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं.

आईसीसी वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग 

1. रोहित शर्मा – 781 अंक
2. इब्राहिम ज़दरान – 764 अंक
3. शुभमन गिल – 745 अंक
4. बाबर आज़म – 739 अंक
5. डेरिल मिशेल – 734 अंक
6. विराट कोहली – 725 अंक
7. चारिथ असलंका – 716 अंक
8. हैरी टेक्टर – 708 अंक
9. श्रेयस अय्यर – 700 अंक
10. शाई होप – 690 अंक

calender
29 October 2025, 03:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag