score Card

न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की किस्मत कैसे हुई फैल?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की टॉस में किस्मत फिर दगा दे गई और इस बार न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने उन्हें पछाड़ दिया. इसके साथ ही, भारतीय टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया. यह वनडे इतिहास में लगातार 13 टॉस हारने वाली पहली टीम बन गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की टॉस में किस्मत फिर दगा दे गई और इस बार न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने उन्हें पछाड़ दिया. इसके साथ ही, भारतीय टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया. यह वनडे इतिहास में लगातार 13 टॉस हारने वाली पहली टीम बन गई है.

वनडे में सबसे ज्यादा लगातार टॉस हारने वाली टीमें:

  • 13 – भारत (नवंबर 2023 – वर्तमान)
  • 11 – नीदरलैंड (मार्च 2011 – अगस्त 2013)
  • 9 – इंग्लैंड (जनवरी 2023 – सितंबर 2023)
  • 9 – इंग्लैंड (जनवरी 2017 – मई 2017)

सेमीफाइनल की राह तय करेगा यह मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मुकाबले का असर सेमीफाइनल की लाइन-अप पर पड़ेगा. न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को हराया और फिर बांग्लादेश को हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की.

भारत की शानदार फॉर्म

भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है. टीम ने अपने पहले दो मुकाबलों में पाकिस्तान और बांग्लादेश पर लगातार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. इस मैच के लिए भारतीय टीम ने एक रणनीतिक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है, जो इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे हैं.

प्लेइंग XI:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन, विलियम ओ'रूर्क.

भारत को शुरुआती झटके, न्यूजीलैंड का दबदबा

शुरुआत में भारत की पारी संतुलित दिख रही थी, लेकिन फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने जोरदार हमला बोला. शीर्ष क्रम पूरी तरह से बिखर गया. कप्तान रोहित शर्मा (15), शुभमन गिल (2) और विराट कोहली (11) सस्ते में पवेलियन लौट गए. 9.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35/3 था और टीम मुश्किल में नजर आ रही थी.

calender
02 March 2025, 04:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag