score Card

गुवाहटी टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण बाहर हुए शुभमन गिल, कौन संभालेगा टीम की कमान

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी में होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

स्पोर्ट्स: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी में होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं.

गर्दन में तेज दर्द महसूस हुआ

कोलकाता टेस्ट के दौरान उन्हें अचानक गर्दन में तेज दर्द महसूस हुआ था, जिसके कारण उन्हें बीच में ही रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा था. बाद में वह मैच की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके. रिपोर्ट के अनुसार, गिल दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. उनकी अनुपस्थिति में टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत भारतीय टीम की कमान संभालेंगे.

30 रन से हारा कोलकाता टेस्ट

कोलकाता टेस्ट में गिल के न होने का असर भारतीय टीम के खेल पर साफ दिखा था. भारत को 124 रनों का आसान लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 30 रनों से हार गई. ऐसे में गिल जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज की कमी टीम को बहुत खली. बुधवार को बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि गिल टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे, लेकिन उनके खेलने को लेकर फैसला टीम मैनेजमेंट की सलाह के बाद लिया जाएगा. अब साफ हो गया है कि वह मैच में हिस्सा नहीं लेंगे.

दूसरे टेस्ट में पंत होंगे कप्तान

पहले टेस्ट में भी शुभमन गिल की जगह ऋषभ पंत ने ही कप्तानी की थी. पंत टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं और दूसरे टेस्ट में भी टीम की जिम्मेदारी वही संभालेंगे. गिल के बाहर होने पर युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है.

बीसीसीआई का बयान जारी

बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया था. बीसीसीआई के अनुसार, कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल की गर्दन में तेज दर्द हुआ था. मैच खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया और अगले दिन उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. वह तेजी से ठीक हो रहे हैं. 19 नवंबर को वह टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे.

सीरीज में 0–1 से पीछे भारत

भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0–1 से पीछे है. ऐसे में गुवाहाटी टेस्ट भारत के लिए करो या मरो जैसा बन गया है. यदि यह मुकाबला भारत नहीं जीत पाया या मैच ड्रॉ रहा, तो दक्षिण अफ्रीका सीरीज अपने नाम कर लेगा. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का भी शानदार रिकॉर्ड है.

गुवाहटी टेस्ट में जीत जरुरी

उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 11 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 10 में जीत हासिल की है और एक मैच ड्रॉ रहा है. भारत को सीरीज बराबर करने के लिए गुवाहटी टेस्ट में जीत दर्ज करना जरुरी है. गुवाहाटी टेस्ट में गिल की गैरमौजूदगी भारत के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है, लेकिन टीम को पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरकर सीरीज बचाने की कोशिश करनी होगी.
 

calender
19 November 2025, 11:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag