स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया विश्व कप मुकाबले में तोड़े कई वनडे विश्व रिकॉर्ड
Smriti Mandhana Record: स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 रनों की पारी खेलते हुए वनडे करियर में 5,000 रन और 2025 में 1,000 रन पूरे कर इतिहास रचा. प्रतीका रावल संग उनकी 155 रन की साझेदारी ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई.

Smriti Mandhana Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए महिला विश्व कप मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. रविवार, 12 अक्टूबर को खेले गए इस मैच में मंधाना ने न केवल एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 रन पूरे किए, बल्कि वनडे करियर में 5,000 रन बनाने का मील का पत्थर भी हासिल किया. वह यह उपलब्धि पाने वाली सबसे कम उम्र की और सबसे तेज़ महिला क्रिकेटर बनीं.
एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन
मंधाना को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए सिर्फ 12 रनों की ज़रूरत थी, जिसे उन्होंने आसानी से पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बेलिंडा क्लार्क का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. 2025 में मंधाना ने अब तक 1,068 रन बना लिए हैं, जो महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष का नया रिकॉर्ड है.
वनडे में 5,000 रन पूरे
स्मृति मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने वाली सिर्फ पांचवीं बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह मुकाम 112 पारियों में हासिल किया, जबकि वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर को इसमें 129 पारियां लगी थीं. गेंदों के लिहाज़ से भी मंधाना ने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को पीछे छोड़ दिया.
लगातार फॉर्म में मंधाना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है. वह एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने उनके खिलाफ लगातार चार मैचों में पचास या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. इस मैच में उन्होंने अपना 33वां अर्धशतक पूरा किया और 80 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं.
बड़ी साझेदारी से बढ़त
मंधाना ने अपनी साथी प्रतीका रावल के साथ 155 रन की ओपनिंग साझेदारी कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई. यह साझेदारी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर भारी पड़ी. तेज़ गेंदबाजी, स्पिन और धीमी गेंदें ऑस्ट्रेलिया ने कई तरीकों से कोशिश की लेकिन दोनों भारतीय बल्लेबाजों की लय नहीं तोड़ सके.
महिला वनडे के बड़े रिकॉर्ड
महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन मिताली राज (7805) के नाम हैं. उनके बाद चार्लोट एडवर्ड्स, सूजी बेट्स, स्टेफनी टेलर और अब स्मृति मंधाना का नाम आता है, जिन्होंने 5,022 रन पूरे कर इस खास क्लब में जगह बनाई.


