स्मृति मंधाना का शतक, इतिहास में दर्ज हुई नई उपलब्धि, न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार पारी से भारत को मिली मजबूती

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़कर महिला वनडे क्रिकेट में 14 शतक पूरे किए और सक्रिय खिलाड़ियों में शीर्ष पर पहुंचीं. यह पारी उनके विश्व कप करियर का तीसरा शतक रही, जिससे उन्होंने हरमनप्रीत कौर की बराबरी कर ली.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Smriti Mandhana: भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने नवी मुंबई में चल रहे महिला वनडे विश्व कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए एक संयमित और प्रभावशाली शतक जड़ा. शुरुआती कुछ ओवरों में संभलकर खेलने के बाद उन्होंने अपनी लय पकड़ी और मैदान के चारों ओर बेहतरीन शॉट्स लगाए. मंधाना की इस शानदार पारी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे, जिसमें उनकी तकनीक और ताकत दोनों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला. लगातार तीन हार झेल चुकी भारतीय टीम के लिए यह पारी बेहद अहम साबित हुई और टीम को स्थिरता प्रदान की.

इस शतक के साथ स्मृति मंधाना ने कई नए कीर्तिमान अपने नाम किए. उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को पीछे छोड़ते हुए महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा शतक (14) लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं. उनसे आगे अब केवल ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग (15 शतक) हैं. इस उपलब्धि के साथ स्मृति सक्रिय महिला क्रिकेटरों में सबसे अधिक शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.

महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक अब इस प्रकार हैं —

1.  मेग लैनिंग – 15
2.  स्मृति मंधाना – 14
3.  सूजी बेट्स – 13
4.  टैमी ब्यूमोंट – 12
]5. नैट साइवर-ब्रंट – 10

यह शतक स्मृति मंधाना के करियर का एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर है, क्योंकि यह महिला वनडे विश्व कप में उनकी तीसरी शतकीय पारी है. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर की बराबरी कर ली, जिनके नाम भी विश्व कप में तीन शतक दर्ज हैं. वहीं, दिग्गज मिताली राज दो शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

भारत के लिए महिला विश्व कप में सर्वाधिक शतक

1. हरमनप्रीत कौर – 3
2. स्मृति मंधाना – 3
3. मिताली राज – 2

सिर्फ इतना ही नहीं, 2025 में स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के (29) लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. लगातार शानदार फॉर्म में चल रहीं स्मृति से उम्मीद की जा रही है कि टूर्नामेंट के आने वाले मैचों में वह इस आंकड़े को और आगे बढ़ाएंगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag