score Card

शादी रद्द करने के अगले ही दिन मैदान में उतरीं स्मृति मंधाना, श्रीलंका टी20 सीरीज़ की तैयारी तेज

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत के लिए विश्व कप जीतने के एक महीने बाद वे दोबारा नेट्स पर लौटीं, लेकिन इसी बीच उन्होंने अपनी शादी रद्द करने का आधिकारिक ऐलान कर सबको चौंका दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी और करियर से जुड़े दो बड़े फैसलों के कारण सुर्खियां बटोरीं. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत के लिए विश्व कप जीतने के एक महीने बाद वे दोबारा नेट्स पर लौटीं, लेकिन इसी बीच उन्होंने अपनी शादी रद्द करने का आधिकारिक ऐलान कर सबको चौंका दिया.

शादी रद्द, प्रशंसकों से निजता की अपील

स्मृति मंधाना की 23 नवंबर को संगीतकार पलाश मुच्छल से शादी होने वाली थी, जिसकी चर्चा लंबे समय से चल रही थी. लगातार बढ़ती अफवाहों और मीडिया रिपोर्ट्स के बीच स्मृति ने 7 दिसंबर को इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से पुष्टि की कि शादी अब रद्द कर दी गई है. अपने बयान में उन्होंने लिखा कि वे एक निजी व्यक्ति हैं और चाहती हैं कि इस संवेदनशील समय में लोग और मीडिया दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें.

स्मृति ने साफ किया कि उनकी प्राथमिकता हमेशा से देश के लिए क्रिकेट खेलना रही है. उन्होंने कहा कि हर इंसान का एक बड़ा उद्देश्य होता है और उनका उद्देश्य भारत का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना है. उन्होंने उम्मीद जताई कि वे लंबे समय तक भारत के लिए खेलती रहेंगी और टीम के लिए ट्रॉफियां जीतती रहेंगी.

शादी रद्द होते ही दोबारा नेट्स पर लौटीं

अपनी निजी जिंदगी पर उठ रहे सवालों को विराम देने के 24 घंटे के भीतर ही स्मृति नेट्स में अभ्यास करते नजर आईं. उनके भाई श्रवण मंधाना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की, जिसमें स्मृति पैड और हेलमेट पहनकर जोरदार अभ्यास करती दिख रही थीं. यह साफ संकेत था कि वे भावनात्मक उथल-पुथल के बावजूद आने वाले टूर्नामेंट पर पूरी तरह केंद्रित हैं.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ की तैयारी

भारतीय महिला टीम 21 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज़ खेलने जा रही है. यह सीरीज़ अगले साल इंग्लैंड में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है. उप-कप्तान के रूप में स्मृति मंधाना न सिर्फ टीम की बैटिंग की धुरी होंगी, बल्कि उनके अनुभव की भी बड़ी भूमिका रहने वाली है.

विश्व कप पर फोकस

12 जून 2026 से होने वाले टी20 विश्व कप में भारत की उम्मीदें काफी हद तक स्मृति के फॉर्म पर टिकी होंगी. बीते कुछ वर्षों में वे दुनिया की सबसे भरोसेमंद महिला बल्लेबाजों में से एक बन चुकी हैं. शादी रद्द करने के बाद जारी बयान में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि उनका पूरा ध्यान अपने खेल और देश के लिए ज्यादा से ज्यादा जीत दिलाने पर है.

calender
08 December 2025, 09:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag