score Card

विराट कोहली के मैदान में आते ही स्टेडियम के बाहर मची भगदड़, 3 लोग घायल

30 जनवरी को विराट कोहली सूरज आहूजा की रेलवे के खिलाफ मैच खेल रहे हैं और 12 साल में विराट कोहली की यह घरेलू क्रिकेट में वापसी है, इस वजह से केवल दोनों टीमें ही नहीं बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को बीच भी खासा उत्साह देखने को मिला.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली की वापसी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी की वजह से खराब हो गई. 30 जनवरी को विराट कोहली ने सूरज आहूजा की रेलवे के खिलाफ मैच खेला, और यह घरेलू क्रिकेट में उनकी 12 साल बाद वापसी थी. इस वजह से न सिर्फ दोनों टीमें, बल्कि क्रिकेट प्रेमी भी बहुत उत्साहित थे. लेकिन स्टेडियम के बाहर लोगों की भारी भीड़ की वजह से अव्यवस्था फैल गई.

खबरों के मुताबिक, स्टेडियम के गेट 16 के बाहर लोग एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे, जिससे कुछ लोग गेट के पास गिर गए. इस अफरा-तफरी में पुलिस की एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग अपने जूते छोड़कर भाग गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं. डीडीसीए सुरक्षा और पुलिस ने गेट के पास घायल हुए लोगों को इलाज दिया. उनमें से एक व्यक्ति को पैर में पट्टी बांधनी पड़ी और एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया.

विराट कोहली का मैच देखने पहुंचे फैंस

हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस घटना पर बयान जारी किया और कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने कहा, "एंट्री के समय वहां भीड़ थी क्योंकि डीडीसीए द्वारा सिर्फ एक गेट का उपयोग किया जा रहा था, लेकिन बाद में बाकी गेट भी खोल दिए गए. किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है."

calender
30 January 2025, 11:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag