PM के ट्वीट के बाद सूर्या का जवाब वायरल, कहा- 'ऐसा लगा जैसे उन्होंने खुद स्ट्राइक...'

Suryakumar react on PM Modi tweet: प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट के बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की जीत पर प्रतिक्रिया दी और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि नेता का समर्थन देखकर खिलाड़ी खुलकर खेलते हैं और पूरा देश जश्न मनाता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Suryakumar react on PM Modi tweet: 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल दुबई में खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी और टूर्नामेंट का खिताब नौवीं बार अपने नाम किया. इस जीत के साथ भारत ने न केवल अपनी क्रिकेट ताकत का प्रदर्शन किया बल्कि अपने दर्शकों और समर्थकों को भी रोमांचक अनुभव दिया. मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और बल्लेबाजों की शानदार पारी ने जीत में निर्णायक भूमिका निभाई.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी. मोदी ने ट्विटर के माध्यम से टीम की सराहना करते हुए पाकिस्तान का मज़ाक उड़ाया और उन्हें साल की शुरुआत में ऑपरेशन सिंदूर में मिली हार की याद दिलाई. प्रधानमंत्री का यह संदेश टीम के मनोबल को बढ़ाने के साथ ही देशवासियों में भी उत्साह का कारण बना.

कप्तान सूर्यकुमार यादव का प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रतिक्रिया दी और देश के नेता के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि जब देश का नेता खुद फ्रंटफुट पर खेलने जैसा उत्साह दिखाता है, तो खिलाड़ियों में भी नई ऊर्जा आती है. सूर्या ने कहा कि जब देश का नेता खुद फ्रंटफुट पर बल्लेबाजी करता है तो अच्छा लगता है. ऐसा लगा जैसे उन्होंने स्ट्राइक ली और रन बनाए. यह देखना बहुत अच्छा था.

खिलाड़ी और देश के बीच उत्साह

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का समर्थन खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम करता है. उनका मानना है कि जब सर सामने खड़े हों तो खिलाड़ी खुलकर खेलेंगे और पूरे देश का उत्साह भी टीम के मनोबल को बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरा देश जश्न मना रहा है. जब हम वापस (भारत) जाएंगे तो अच्छा लगेगा और हमें अच्छा प्रदर्शन करने की अधिक प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलेगा. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag