score Card

पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, ICC ने किया हाइब्रिड मॉडल का ऐलान, बदले में क्या मिला इनाम?

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी की आखिरी फैसला आ चुका है. आईसीसी ने तय किया है कि इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. इसका मतलब है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जिस फैसले का इंतजार था, वो सामने आ चुका है. कई बार के टकराव और बातचीत के बाद आखिरकार टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने पर आईसीसी की औपचारिक मुहर लग गई. आईसीसी ने गुरुवार 19 दिसंबर को ऐलान किया कि अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के मुकाबले पाकिस्तान के बजाए किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसके बदले आईसीसी ने पाकिस्तान को एक नए टूर्नामेंट का इनाम भी दिया है, जो 2028 में खेला जाएगा.

जल्द जारी होगा शेड्यूल

आईसीसी ने जानकारी दी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा. हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच किस देश में और किस वेन्यू पर खेलेगी. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा. लेकिन आयोजन स्थलों पर अनिश्चितता के कारण टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है. गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी, उन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. 

 

न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे मैच

ICC बोर्ड ने गुरुवार 19 दिसंबर को पुष्टि की कि 2024-2027 चक्र के दौरान ICC इवेंट्स में किसी भी देश द्वारा आयोजित भारत और पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे. यह नियम अब आगामी ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान की मेजबानी में) पर लागू होगा, जो फरवरी और मार्च 2025 में खेली जाएगी, साथ ही ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 (भारत की मेजबानी में) और ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 (भारत और श्रीलंका की मेजबानी में) पर भी लागू होगा. यह भी घोषणा की गई कि पीसीबी को 2028 में ICC महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं, जहां न्यूट्रल वेन्यू व्यवस्था भी लागू होगी.

ICC के आधिकारिक ऐलान के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जारी विवाद थम चुका है और अब फैंस को टूर्नामेंट के शेड्यूल का इंतजार है. अब देखना होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा. हालांकि संभावना जताई जा रही है कि दोनों टीमें दुबई में भिड़ सकती हैं.

calender
19 December 2024, 04:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag