Paris Olympics में खिलाड़ियों का हाल बेहाल, नहीं मिला खाना, कहीं हुई चोरी, कोई गर्मी से परेशान

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार ओलंपिक में 10 हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे है. एक तरफ जहां खिलाड़ी मैदान में खेल रहे है तो वहीं दूसरी तरफ ओलंपिक खतरों से घिरा हुआ है. पिछले दिनों पेरिस, फ्रांस में हुई घटनाओं ने सब को चौंका दिया है. कहीं खिलाड़ियों के सामान चोरी हो गए तो कहीं खाना नहीं मिल रहा तो कोई गर्मी से ही परेशान है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Paris Olympics: खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो गई है. फ्रांस की राजधानी में सभी देशों के खिलाड़ियों का जमावड़ा लग चुका है. ओलंपिक में 10 हजार से ज्यादा एथलीट भाग ले रहे है. लेकिन पेरिस में अव्यवस्था का आलम देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां खिलाड़ी मैदान में खेल रहे है तो वहीं दूसरी ओर ओलंपिक खतरों से घिरा हुआ है.  पिछले दिनों पेरिस, फ्रांस में हुई घटनाओं ने सब को चौंका दिया है. कहीं खिलाड़ियों के सामान चोरी हो गए तो कहीं खाना नहीं मिल रहा है. तो गर्मी से ही परेशान है. आइए इन घटनाओं पर नजर डालते हैं. 

अर्जेंटिना फुटबॉल टीम के साथ लूटपाट

ओलंपिक की शुरुआत से पहले एक ऐसी घटना हुई है जिसने अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजन समिति की साख को झटका पहुंचाया है. ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुंची अर्जेंटिना की टीम लूटपाट की शिकार हो गई है. कोच ने इसकी पुष्टी की है. जेवियप मास्चेरानो ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि, चोर हमारी ट्रेनिंग कैंप में घुस गए. थियागो अल्माड़ा का सामान, उनकी महंगी घड़ी और गहने वहां रखे थे जिसे चोरों ने लूट लिया. कोपा अमेरिका कप जीत कर ओलंपिक में हिस्सा लेने आई अर्जेंटिना की टीम के साथ हुई इस घटना ने ओलंपिक विलेज में मौजूद सभी एथलिट के मन में डर की भावना पैदा कर दी है.

ऑस्ट्रेलियाई साइकिलिंग टीम के साथ हुई चोरी

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई साइकिलिंग टीम के सदस्यों ने भी चोरी की घटना की शिकायत की थी. लोगन मार्टिन के मुताबिक चोरों ने उनकी वैन की खिड़की तोड़ पर्स और मसाज टेबल चुरा लिए थे.

खाने की हुई कमी

भारत ने फ्रांस की राजधानी में 117 एथलीट भेजे हैं, जो इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सात मंजिला ब्लॉक में 30 अपार्टमेंट में रह रहे हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में सबसे बड़ी बात यह थी कि भारतीय एथलीट भोजन की कमी की शिकायत कर रहे हैं. 

गर्मी से बेहाल हुए खिलाड़ी

पिछले हफ्ते हुई भारी बारिश के बाद मंगलवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में मौसम ने पूरी तरह करवट बदली. तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे एथलीट, दर्शक और अधिकारी गर्मी से बेहाल हो गए. फ्रांस की मौसम सेवा ने राजधानी के लिए बड़े तूफान का अलर्ट जारी किया. शाम को आंधी, भारी बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई.

calender
01 August 2024, 10:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो