नशा तिरंगे की आन का... सचिन से लेकर कोहली तक, भारतीय क्रेकेटरों ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर दिया ये संदेश
भारत ने 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और गर्व के साथ मनाया. देशभर में देशभक्ति की भावना देखने को मिली. क्रिकेट जगत की हस्तियों जैसे विराट कोहली, मिताली राज, सहवाग और तेंदुलकर ने अपने भावनात्मक संदेशों से देश के वीरों को श्रद्धांजलि दी. खिलाड़ियों ने एकजुटता, बलिदान और देश के उज्जवल भविष्य के लिए अपने समर्थन को खुलकर साझा किया.

15 अगस्त 2025 को भारत ने अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही गर्व और उत्साह के साथ मनाया. यह दिन भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, क्योंकि आज से 78 साल पहले, देश ने अंग्रेजों की दो सदियों से चली आ रही गुलामी की जंजीरों को तोड़ा था. इस खास मौके पर हर कोना देशभक्ति की भावना से सराबोर था. झंडारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीतों और तिरंगे की रंगों से सजी सड़कों ने आजादी के महत्व को दोबारा जीवंत कर दिया.
क्रिकेट जगत से आई देशप्रेम की भावनाएं
मिताली राज का भावनात्मक संदेश
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने इस साल देश के सामने आई कठिनाइयों को याद करते हुए एक गंभीर और प्रेरणादायक संदेश साझा किया. उन्होंने देशवासियों की जुझारूपन की सराहना करते हुए कहा कि, "यह साल हमारे धैर्य की परीक्षा थी – सीमाओं पर तनाव, बुनियादी ढांचे की कमी और कई त्रासदियों ने हमें झकझोरा. लेकिन हमारी आत्मा अडिग रही. आइए इस स्वतंत्रता दिवस पर हम एकजुट होकर एक मजबूत और समावेशी भारत के निर्माण का संकल्प लें. जय हिंद."
This year tested our resilience as a nation, from challenges at our borders to trials within. Yet, our spirit stands unbroken, just as it did for those brave hearts.
— Mithali Raj (@M_Raj03) August 15, 2025
On this Independence Day, let’s honour their sacrifices by staying united, working harder, and building an India…
वीरेंद्र सहवाग की देशभक्ति कविता ने जीता दिल
पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने इस दिन को खास बनाने के लिए एक खूबसूरत हिंदी कविता के माध्यम से देश की महानता को श्रद्धांजलि दी. उनकी कविता में भारतीय संस्कृति, शौर्य और आत्मगौरव की झलक थी, जिसने सोशल मीडिया पर काफी सराहना पाई.
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2025
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !#स्वतंत्रता_दिवस pic.twitter.com/05GpGvYolM
क्रिकेटरों ने तिरंगे के साथ दी शुभकामनाएं
क्रिकेट के अन्य सितारों ने भी इस मौके पर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं. सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों ने देश के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करते हुए अपने संदेश पोस्ट किए. ये सभी पोस्ट देशवासियों के बीच गर्व और एकता की भावना को और भी गहरा कर गए.
79 years of freedom, countless sacrifices, and one united heartbeat. Mera Bharat, meri shaan. Proud to be a son of this soil. Happy Independence Day! Bharat Mata ki Jai! 🇮🇳
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 15, 2025
Happy Independence Day!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2025
Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/W8K8iMPD8d
खेल और देशभक्ति का सुंदर संगम
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर जहां पूरा देश एकजुट होकर आज़ादी का पर्व मना रहा था, वहीं खेल जगत के सितारों ने भी अपने संदेशों के माध्यम से यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ खेल के मैदान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि देश के प्रति उनकी भावना और समर्पण भी उतना ही गहरा है. उनका यह प्रेम और सम्मान हर देशवासी के दिल में आज एक नया जोश भर गया.


