IPL 2026: प्लेयर रिटेंशन की डेडलाइन पूरी, कौन होगा रिलीज और किसे किया जाएगा रिटेन; जानें पूरे नियम
आज यानी 15 नवंबर को IPL के अगले सीजन के लिए प्लेयर रिटेंशन का ऐलान किया जाएगा. IPL की सभी 10 फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों के नाम बताएगी, जिन्हें वो रिटेन करेंगी या रिलीज करेगी.

स्पोर्ट्स: भारत में क्रिकेट की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. यहां खिलाड़ी को भगवान का दर्जा दिया जाता है, क्रिकेट को धर्म माना जाता है और आईपीएल को त्यौहार की तरह मनाया जाता है. अगर आप भी क्रिकेट के फैन है, तो यह खबर आप ही के लिए है. तो आखिर वह तारीख आ ही गई, जिसका आप दिल थामकर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. दरअसल, आज यानी 15 नवंबर को IPL के आने वाले सीजन के लिए प्लेयर रिटेंशन का ऐलान किया जाएगा. IPL की सभी 10 फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों के नाम बताएगी, जिन्हें वो रिटेन करेंगी या रिलीज करेगी.
मिनी ऑक्शन की आधिकारिक घोषणा नहीं
आईपीएल के मौजूदा तीन साल के साइकल का पहला सीजन साल 2025 में खेला गया था. अब 2026 में इस साइकल का दूसरा सीजन होगा. क्योंकि, 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन हुआ था, इसलिए इस बार केवल मिनी ऑक्शन होना है. हालांकि, अभी तक मिनी ऑक्शन की तय तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
रिटेंशन के नियम अलग होंगे
मिनी ऑक्शन होने की वजह से इस बार रिटेंशन के नियम भी मेगा ऑक्शन से अलग होंगे. मेगा ऑक्शन में हर टीम को सिर्फ 5 या 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की अनुमति मिलती थी, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी पर ऐसी कोई पाबंदी नहीं है. टीमें चाहें तो अपने ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. मिनी ऑक्शन होने की वजह से इस बार भी बहुत सारे खिलाड़ियों को रिलीज किए जाने की संभावना कम है. जो भी खिलाड़ी रिलीज किए जाएंगे, उनकी कीमत टीम के कुल ऑक्शन पर्स में जुड़ जाएगी. अगर कोई टीम किसी खिलाड़ी को ट्रेड करके पैसा कमाती है, तो वह राशि भी उनके पर्स में जोड़ दी जाएगी.
ट्रेड को लेकर काफी चर्चा
रिटेंशन से पहले कई खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर काफी चर्चा देखने को मिली. सबसे ज्यादा चर्चा राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुई, जिसमें संजू सैमसन को CSK भेजने और रवींद्र जडेजा या सैम करन को RR की ओर भेजे जाने की बातें सामने आईं. हालांकि, डेडलाइन खत्म होने से पहले इन बड़े संभावित ट्रेडों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई, लेकिन कुछ ट्रेड जरूर पक्के तौर पर घोषित हुए.
मुंबई से जुड़े शार्दुल
सबसे पहले शार्दुल ठाकुर का नाम सामने आया, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स से 2 करोड़ रुपये देकर ट्रेड किया. इसी तरह मुंबई ने गुजरात टाइटंस से शरफेन रदरफोर्ड को भी जोड़ा और इसके बदले GT को लगभग 2.6 करोड़ रुपये मिले. इसके अलावा मोहम्मद शमी का SRH से LSG जाना, अर्जुन तेंदुलकर का MI से LSG जाना और मयंक मार्कंडे का KKR से मुंबई इंडियंस जाना- ऐसे कुछ ट्रेड और भी हैं जिनकी चर्चा है.
वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर सकती है केकेआर
रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो कई बड़े नामों पर खतरा मंडरा रहा है. पिछले मेगा ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर बिके वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़) को KKR रिलीज कर सकती है. वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन RCB भी लियम लिविंगस्टन जैसे बड़े खिलाड़ी को टीम से बाहर कर सकती है.
अहम खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
CSK, जो पिछले सीजन में सबसे नीचे रही थी, रचिन रवींद्र और डेवन कॉनवे जैसे अहम खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. पंजाब किंग्स भी एक बार फिर ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर सकती है. राजस्थान रॉयल्स से महीष तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा जैसे नाम बाहर जा सकते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स टी नटराजन और जेक फ्रेजर मैक्गर्क को रिलीज कर सकती है.


