भारत आनी चाहिए ट्रॉफी...मोहसिन नकवी की हरकत पर बीसीसीआई ने लगाई लताड़, जानें और क्या कहा
Asia Cup trophy controversy: भारत ने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता, लेकिन ट्रॉफी विवाद सुर्खियों में रहा. आरोप है कि ACC अध्यक्ष और PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने होटल ले गए. बीसीसीआई ने विरोध जताया और ट्रॉफी भारत भेजने की मांग की. तिलक वर्मा और कुलदीप यादव मैच के हीरो रहे.

Asia Cup trophy controversy: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और नौवीं बार एशिया कप की विजेता बनी. यह टी20 फॉर्मेट में भारत का दूसरा खिताब भी रहा. लेकिन जीत के जश्न पर उस समय ग्रहण लग गया जब विजेता टीम को ट्रॉफी नहीं मिल पाई.
आरोपों में घिरे मोहसिन नकवी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी पर आरोप है कि वे विजेता ट्रॉफी और मेडल अपने होटल के कमरे में ले गए. इस घटना पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कड़ा विरोध जताया और कहा कि ट्रॉफी भारत भेजी जानी चाहिए, क्योंकि यह भारतीय टीम का हक है.
तिलक वर्मा और कुलदीप यादव बने हीरो
फाइनल में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को 146 रनों पर रोक दिया. कुलदीप यादव ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट झटके और मैच का रुख बदल दिया. वहीं वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने भी दो-दो विकेट हासिल किए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 147 रन दो गेंद शेष रहते बना लिए. तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की पारी खेली और शिवम दुबे ने 22 गेंदों पर 33 रन जोड़ते हुए पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की अहम साझेदारी की. इस जीत में दोनों का योगदान निर्णायक साबित हुआ.
पाकिस्तान का पतन
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने शुरुआत में मजबूत खेल दिखाया. साहिबजादा फरहान (57 रन, 38 गेंद) और फखर जमां (46 रन, 35 गेंद) ने पहले 10 ओवरों में 84 रन जोड़कर बड़े स्कोर की नींव रखी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों की सटीक रणनीति के सामने पूरी टीम अचानक ढह गई और केवल 62 रन और जोड़ पाई. पूरी पारी 19.1 ओवरों में 146 रन पर समाप्त हो गई.
भारत ने ट्रॉफी लेने से किया इनकार
मैच के बाद जब ट्रॉफी वितरण का समय आया, तो भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. सूत्रों के अनुसार, इस दौरान नकवी स्टेज पर खड़े इंतजार करते रहे और पूरा मामला विवाद में बदल गया.
BCCI का रुख
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस फैसले पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति है और ऐसे में पाकिस्तान सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार करना उचित नहीं था. सैकिया ने स्पष्ट किया कि यह भारत की गरिमा और सिद्धांतों का मामला है.
#WATCH | Mumbai | On Asia Cup 2025 Champions Team India not accepting the trophy from the Head of the ACC and PCB Chairman, Mohsin Naqvi, BCCI Secretary Devajit Saikia says, "India is fighting a war with a country and a leader belonging to that country was supposed to hand over… pic.twitter.com/kqtmQKTvdy
— ANI (@ANI) September 28, 2025
होटल में ले जाई गई ट्रॉफी
सैकिया ने आगे आरोप लगाया कि नकवी ने ट्रॉफी और पदक अपने होटल के कमरे में ले गए. उन्होंने कहा, “यह बेहद अस्वीकार्य है. हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही ट्रॉफी भारत भेजेंगे ताकि न्यूनतम नैतिकता बनी रहे.” बीसीसीआई ने इस पूरे प्रकरण पर एसीसी से औपचारिक विरोध दर्ज कराने का भी ऐलान किया.


