तिलक वर्मा ने लगाया छक्का, गौतम गंभीर का जोश हुआ हाई...टीम इंडिया ने दुबई में मचाई तबाही, Video
भारत ने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता. तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की शानदार पारी खेली. पाकिस्तान 146 रन पर ढेर हुआ. गौतम गंभीर का जज्बाती रिएक्शन सोशल मीडिया पर छाया. यह भारत का 9वां और टी20 में दूसरा एशिया कप खिताब रहा.

India won Asia Cup: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए अविस्मरणीय साबित हुआ. दुबई में खेले गए इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने यह जीत हासिल करते हुए एशिया कप का 9वां ताज पहन लिया. खास बात यह रही कि टी20 फॉर्मेट के तीसरे संस्करण में भारत ने दूसरी बार खिताब जीता. इससे पहले 2016 में टीम इंडिया टी20 एशिया कप की विजेता बनी थी.
गौतम गंभीर का जज्बाती रूप चर्चा में
फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी सुर्खियों में रहे. गंभीर को हमेशा उनकी सख्त और शांत स्वभाव वाली छवि के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार उनका अलग ही रूप देखने को मिला. मैच के आखिरी ओवर में जब तिलक वर्मा ने हारिस रऊफ की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्का लगाया, तब गंभीर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. कैमरे में कैद हुआ उनका जोश और खुशी सोशल मीडिया पर छा गया. ड्रेसिंग रूम में गंभीर टेबल थपथपाते नजर आए, जो फैन्स के लिए बेहद दुर्लभ नजारा था
The six that all but sealed it for #TeamIndia 💪
Tilak Varma, words just aren’t enough. 🫡 #SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvPAK pic.twitter.com/DryFgjHa37— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 28, 2025
.
पाकिस्तान की पारी की उड़ान
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने शुरुआत में आक्रामक खेल दिखाया. एक समय उनका स्कोर मात्र एक विकेट के नुकसान पर 113 रन था और ऐसा लग रहा था कि वे बड़ा लक्ष्य देने में सफल होंगे. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया. देखते ही देखते मजबूत दिख रही पाकिस्तानी टीम 19.1 ओवरों में 146 रन पर ढेर हो गई.
भारत की लड़खड़ाती शुरुआत
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. मात्र 20 रन तक पहुंचते-पहुंचते भारत ने अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए, जिनमें सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का विकेट भी शामिल था. इस कठिन परिस्थिति में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने टीम को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी कर मैच में नई उम्मीद जगाई.
तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी
संजू सैमसन के आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने शिवम दुबे के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. दुबे ने 33 रन बनाए और तिलक के साथ मिलकर मैच को भारत की पकड़ में ला दिया. अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. इसी ओवर में तिलक ने हारिस रऊफ की दूसरी गेंद को स्टैंड में भेजकर मैच की तस्वीर ही पलट दी. इसके बाद रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई.
तिलक वर्मा ने अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 शानदार छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने पाकिस्तान की उम्मीदों को पूरी तरह तोड़ दिया.


