score Card

भारत के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हुए ये दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जानें किसको मिलेगा मौका

Australia vs India ODI 2025: भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को एडम ज़म्पा और जोश इंगलिस की कमी खलेगी. जम्पा पारिवारिक कारणों से और इंगलिस चोट के चलते बाहर हैं. उनकी जगह मैथ्यू कुहनेमन और जोश फिलिप टीम में शामिल किए गए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Australia vs India ODI 2025: भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में लेग स्पिनर एडम जम्पा और विकेटकीपर जोश इंगलिस नहीं खेलेंगे. सीरीज़ का पहला मुकाबला पर्थ में रविवार को खेला जाएगा. ज़म्पा और इंगलिस की अनुपस्थिति में मैथ्यू कुहनेमन और जोश फिलिप को टीम में शामिल किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि जोश फिलिप पहली बार वनडे में विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे.

जानें क्यों हुए बाहर?

एडम जम्पा इस वक्त अपने परिवार के साथ हैं क्योंकि वह और उनकी पत्नी अपने पहले बच्चे के जन्म की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इसी कारण वे शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन उम्मीद है कि वह अंतिम दो वनडे मुकाबलों के लिए टीम में वापसी करेंगे.

वहीं, जोश इंगलिस अभी तक अपनी पिंडली की मांसपेशी में खिंचाव से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. उन्हें पहले ही न्यूजीलैंड दौरे से बाहर कर दिया गया था. मौजूदा हालात देखते हुए उनके 23 अक्टूबर को एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे में भी खेलने की संभावना नहीं है. हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भरोसा है कि वह 25 अक्टूबर को सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे वनडे तक फिट हो जाएंगे.

एलेक्स कैरी और कैमरन ग्रीन की वापसी

एलेक्स कैरी दूसरे वनडे से टीम में वापसी करेंगे. वे एशेज की तैयारी के तहत शेफील्ड शील्ड में खेल रहे हैं. दूसरी ओर, कैमरन ग्रीन अंतिम वनडे में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वे भी शील्ड क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले हैं. इसका सीधा असर टीम के संतुलन पर पड़ सकता है, जो पहले से ही ग्लेन मैक्सवेल की गैरमौजूदगी से प्रभावित है. मैक्सवेल कलाई में फ्रैक्चर के कारण पूरी सीरीज़ से बाहर हैं.

कुहनेमन को मिलेगा पहला मौका

एडम जम्पा की अनुपस्थिति में मैथ्यू कुहनेमन को पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना लगभग तय है. कुहनेमन ने आखिरी बार 2022 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में चार मैच खेले थे. यह उनका लगभग तीन साल बाद इस प्रारूप में वापसी होगी.

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम इस प्रकार है:

कप्तान: मिशेल मार्श

विकेटकीपर: एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, जोश फिलिप

अन्य खिलाड़ी: जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

calender
14 October 2025, 09:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag