score Card

श्रीलंका के इस क्रिकेटर को ICC ने 5 साल के लिए किया बैन, मैच फिक्सिंग घोटाले में फंसा

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सालिया समन को एंटी-करप्शन कोड उल्लंघन के चलते सभी प्रकार के क्रिकेट से पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्हें 2021 एबू धाबी T10 लीग में पुणे डेविल्स से जुड़े मैच फिक्सिंग प्रयासों में दोषी पाया गया.

श्रीलंका के पूर्व घरेलू क्रिकेटर सालिया समन को एंटी-करप्शन ट्रिब्यूनल ने सभी प्रकार के क्रिकेट से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. ये सजा 13 सितंबर 2023 से प्रभावी मानी जाएगी, जो सालिया समन के अस्थायी निलंबन की तारीख है. सालिया सामन को ये दंड उनके एमीरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) एंटी-करप्शन कोड का उल्लंघन करने के कारण दिया गया.

सालिया समन पर आरोप हैं कि उन्होंने 2021 में एबू धाबी T10 लीग के दौरान पुणे डेविल्स फ्रैंचाइजी से जुड़े मैच फिक्सिंग प्रयासों में हिस्सा लिया. उनके साथ इस मामले में 8 अन्य व्यक्तियों को भी चार्ज किया गया था, जिनमें बांग्लादेश के नासिर हुसैन भी शामिल हैं, जिन्हें पहले ही दो साल का प्रतिबंध मिल चुका है.

सालिया समन पर लगे तीन प्रमुख आरोप

मैच फिक्सिंग प्रयास: सालिया समन पर आरोप था कि उन्होंने 2021 अबू धाबी T10 लीग के मैचों या मैचों के पहलुओं को अनुचित तरीके से प्रभावित करने का प्रयास किया.

दूसरे खिलाड़ी को भ्रष्ट आचरण के लिए प्रलोभन देना: सालिया समन ने अन्य खिलाड़ियों को भ्रष्ट आचरण अपनाने के बदले पुरस्कार देने का प्रस्ताव रखा.

कोड उल्लंघन के लिए प्रोत्साहित करना: सालिया समन ने सीधे या परोक्ष रूप से किसी अन्य खिलाड़ी को कोड का उल्लंघन करने के लिए मनाया, प्रेरित किया और प्रोत्साहित किया.

पुणे डेविल्स में भर्ती का प्रयास

त्रि-सदस्यीय पैनल- हरिश साल्वे KC (अध्यक्ष), नाइजल पीटर्स KC और जस्टिस जैक याकूब ने पाया कि सालिया समन ने पुणे डेविल्स के एक खिलाड़ी को कुछ मैचों में पूर्व-सहमति वाले कार्य करने के बदले खेलने का वादा किया. ये स्पष्ट रूप से प्रतियोगिता की ईमानदारी को प्रभावित करने के इरादे से किया गया था.

बता दें कि सालिया समन श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट में अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 100 से ज्यादा फर्स्ट क्लास, 77 लिस्ट A और 47 टी20 मैच खेले. उनका अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच मार्च 2021 में SLC ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में था. समन की ये सजा क्रिकेट में उनके करियर पर बड़ा झटका है और एंटी-करप्शन नीतियों के उल्लंघन के खिलाफ कड़ा संदेश देती है.

calender
15 August 2025, 08:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag