14 साल के लड़के ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में काट दिया गदर, 35 गेंदों में ठोका शतक
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में धमाकेदार अंदाज में अपना पहला शतक जड़ दिया है. उन्होंने केवल 35 गेंदों में अपनी पहली आईपीएल सेंचुरी पूरी की.

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया है. मात्र 14 साल और 32 दिन की उम्र में वैभव ने न केवल आईपीएल में अपना पहला शतक ठोका, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी का तमगा हासिल कर लिया है.
38 गेंदों में कुल 101 रन
वैभव ने अपनी पारी में 38 गेंदों में कुल 101 रन बनाए, जिसमें 11 शानदार छक्के और 7 चौके शामिल थे. यह शतक उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की गेंद पर छक्का मारकर पूरा किया. इससे पहले उन्होंने मात्र 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था, जो आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे कम उम्र में लगाया गया अर्धशतक है.
वैभव का आक्रामक तेवर
इस मैच में वैभव ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए. उन्होंने करीम जनत के एक ओवर में 30 रन बटोरे और गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. राशिद खान जैसे अनुभवी गेंदबाज भी उन्हें रोक नहीं पाए. वैभव ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ शतक पूरा किया, बल्कि टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए.
भारतीय क्रिकेट को मिल सकता है धाकड़ बल्लेबाज
उनका यह प्रदर्शन न केवल आईपीएल के इतिहास में, बल्कि वैश्विक टी20 रिकॉर्ड में भी खास दर्ज हो गया है. उनसे पहले क्रिस गेल ने 2013 में पुणे के खिलाफ 30 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाया था, जबकि वैभव अब उस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. वैभव सूर्यवंशी का यह कारनामा यह दर्शाता है कि भविष्य में भारतीय क्रिकेट को एक और धाकड़ बल्लेबाज मिल सकता है. इतने कम समय में इतनी परिपक्वता के साथ खेलने वाले खिलाड़ी बिरले ही होते हैं.


