score Card

सैमसन-गिल को पछाड़ इन दिग्गजों से आगे निकले वैभव सूर्यवंशी, एक धमाकेदार पारी से बना दिए कई रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से इतिहास रच दिया. महज़ 14 साल की उम्र में उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेलकर टी20 क्रिकेट में सबसे युवा शतकवीर बनने का रिकॉर्ड बनाया. उनकी इस धुआंधार पारी की बदौलत राजस्थान ने 210 रन का लक्ष्य 8 विकेट से हासिल किया और प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा. वैभव की इस पारी ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए बिहार के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में इतिहास रच दिया. उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ केवल 38 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 210 रन का विशाल लक्ष्य 8 विकेट शेष रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया और प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बरकरार रखा.

सिर्फ 14 साल और 32 दिन की उम्र में वैभव T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 7 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए. खास बात यह रही कि ये 11 छक्के आईपीएल इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा एक पारी में लगाए गए संयुक्त रूप से सबसे अधिक छक्के हैं. उन्होंने मुरली विजय के 2010 में बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से राजस्थान के खिलाफ ही 56 गेंदों में 127 रन बनाते हुए 11 छक्के जड़े थे.

श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन को छोड़ा पीछे

इस मुकाबले में वैभव ने IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड अपने नाम किया. साथ ही, उन्होंने संजू सैमसन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अभिषेक शर्मा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए भारतीय बल्लेबाज़ों की उस सूची में जगह बना ली, जिन्होंने एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाए हैं.

IPL में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले इंडियन बैटर्स

  • मुरली विजय – 11 छक्के (2010, सीएसके बनाम आरआर)
  • वैभव सूर्यवंशी – 11 छक्के (2025, आरआर बनाम जीटी)
  • संजू सैमसन – 10 छक्के (2018, आरआर बनाम आरसीबी)
  • श्रेयस अय्यर – 10 छक्के (2018, डीडी बनाम केकेआर)
  • शुभमन गिल – 10 छक्के (2023, जीटी बनाम एमआई)
  • अभिषेक शर्मा – 10 छक्के (2025, एसआरएच बनाम पीबीकेएस)

वैभव की यह पारी उनके करियर का तीसरा आईपीएल मैच था, और उन्होंने यह शतक रिकॉर्ड समय में बनाया, जिससे वह डेब्यू के बाद सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए.

लगातार हार से आरआर की टीम परेशान

राजस्थान रॉयल्स के लिए यह जीत कई मायनों में अहम रही. टीम लगातार हार से जूझ रही थी और इस जीत ने उन्हें टूर्नामेंट में फिर से गति दी. संजू सैमसन की चोट के चलते टीम मैनेजमेंट ने वैभव को अंतिम एकादश में शामिल किया, और उन्होंने मौके को पूरी तरह भुनाया. उनकी फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा है कि भले ही सैमसन फिट होकर लौटें, वैभव अब अंतिम एकादश का अटूट हिस्सा रहेंगे.

क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का उभार भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए शुभ संकेत है. उनकी बल्लेबाज़ी में संयम, तकनीक और आक्रामकता का अद्भुत मेल देखने को मिला, जो उन्हें एक लंबी रेस का घोड़ा बनाता है. राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला 1 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा, जिसमें सबकी निगाहें एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी पर टिकी रहेंगी.

Topics

calender
29 April 2025, 03:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag