विराट कोहली ने शतक लगाकर रचा नया इतिहास, सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड
रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने शानदार लगाया. इस शतक के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा.

रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक दमदार शतक जड़ा, जिसके साथ ही उन्होंने महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया.
कोहली ने 102 गेंदों में शतक किया पूरा
इस शतक ने कोहली को उस मुकाम पर पहुंचा दिया है जहां वे किसी एक ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने 102 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और यह उनके वनडे करियर की 52वीं सेंचुरी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 51 शतक लगाकर लंबे समय तक शीर्ष स्थान बनाए रखा था. कोहली के इस नए रिकॉर्ड ने क्रिकेट जगत में एक बार फिर उनकी बल्लेबाजी क्षमता का लोहा मनवा दिया है.
रांची का मैदान कोहली के लिए एक बार फिर शुभ साबित हुआ. यह इस मैदान पर उनका तीसरा वनडे शतक है, जिसे उन्होंने केवल 5 पारियों में पूरा किया. वडोदरा में जहां तेंदुलकर ने तीन शतक लगाए थे, वहीं कोहली ने विशाखापट्टनम और पुणे में भी तीन-तीन शतक जमाकर अपने प्रदर्शन की निरंतरता का प्रमाण दिया है. उनकी पारी की खासियत यह रही कि शतक तक पहुंचने से पहले ही वे 5 छक्के उड़ा चुके थे, जिससे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाज़ साफ दिखा.
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी संभाली
भारतीय टीम को इस मुकाबले की शुरुआत में झटका तब लगा जब यशस्वी जायसवाल जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को संभालने का जिम्मा उठाया. दोनों अनुभवी बल्लेबाज़ों ने मिलकर मजबूत साझेदारी निभाई और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम इंडिया की स्थिति को बेहद मजबूत किया. रोहित शर्मा 57 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन कोहली ने रन बनाना जारी रखा और अंततः शतक तक पहुंचे.
इस ताबड़तोड़ पारी के साथ विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब 83 शतक हो चुके हैं. वे इस सूची में दूसरे स्थान पर मजबूती से काबिज हैं. रांची की यह शतकीय पारी उनके करियर का एक और यादगार अध्याय बन गई है, जिसने उन्हें एक बार फिर दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया है.


