विराट कोहली फिर बने किंग ऑफ ODI, ICC रैंकिंग में नंबर-1 पर वापसी
विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह वनडे क्रिकेट के असली किंग हैं. आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 बल्लेबाज़ की कुर्सी दोबारा हासिल कर ली है.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित कर दी है. लगातार शानदार पारियों के दम पर कोहली ने आईसीसी की ताज़ा वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है, जिससे उन्होंने अपने ही कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.
बुधवार को जारी आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली की यह वापसी सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि उनके लंबे संघर्ष और दमदार कमबैक की कहानी भी है. करीब साढ़े चार साल बाद कोहली एक बार फिर वनडे क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज़ बनकर उभरे हैं.
1736 दिन बाद फिर नंबर-1 बने विराट
विराट कोहली ने 4 साल और 9 महीने बाद वनडे रैंकिंग के शिखर पर वापसी की है. अगर दिनों में देखा जाए तो यह वापसी पूरे 1736 दिन बाद हुई है. इससे पहले वह 13 अप्रैल 2021 तक नंबर-1 थे, जिसके बाद 14 अप्रैल को पाकिस्तान के बाबर आज़म ने यह स्थान उनसे छीन लिया था.
इसके बाद से कोहली लगातार शीर्ष स्थान की ओर बढ़ते रहे और अब एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि वनडे क्रिकेट में उनका कोई सानी नहीं है.
शानदार पारियों ने दिलाया नंबर-1 का ताज
विराट कोहली की इस उपलब्धि के पीछे उनकी हालिया शानदार पारियां हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा था. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेली गई 93 रनों की बेहतरीन पारी ने उनकी नंबर-1 रैंकिंग लगभग पक्की कर दी थी.
लगातार रन बनाते हुए कोहली ने दिखा दिया कि बड़े मैचों और मुश्किल हालात में भी वह टीम इंडिया की सबसे मजबूत कड़ी बने हुए हैं.
आईसीसी की ताज़ा वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग
आईसीसी की नई वनडे रैंकिंग के मुताबिक विराट कोहली 785 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के डैरेल मिचेल उनसे सिर्फ एक अंक पीछे 784 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
रोहित शर्मा अब 775 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. भारतीय बल्लेबाज़ों में शुभमन गिल पांचवें और श्रेयस अय्यर दसवें स्थान पर बने हुए हैं.
कोहली का सुनहरा दौर जारी
विराट कोहली की यह उपलब्धि साफ दिखाती है कि उनका फॉर्म अपने चरम पर है. बड़े स्कोर, लगातार शतक और दबाव में शानदार बल्लेबाज़ी उन्हें आज भी दुनिया का सबसे भरोसेमंद वनडे बल्लेबाज़ बनाती है.
नंबर-1 की इस वापसी के साथ कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्रिकेट की दुनिया में “किंग” अभी भी राज कर रहा है.


