शानदार..जबरदस्त..जिंदाबाद...हवा में उड़े फिलिप्स और कोहली पवेलियन के बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए. मैट हेनरी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने बेहतरीन कैच लेकर कोहली को पवेलियन भेज दिया. यह कैच इतना अद्भुत था कि खुद कोहली भी हैरान रह गए. इस दृश्य को देखकर दर्शक, कमेंटेटर और खुद कोहली भी चौंक गए.

चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मैट हेनरी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने बेहतरीन कैच लेकर पवेलियन भेज दिया. यह कैच इतना अद्भुत था कि खुद कोहली भी हैरान रह गए. जैसे ही गेंद उनके बल्ले से निकली और हवा में गई, फिलिप्स ने डाइव लगाकर एक हाथ से अविश्वसनीय तरीके से कैच लपक लिया. इस दृश्य को देखकर दर्शक, कमेंटेटर और खुद कोहली भी चौंक गए. सोशल मीडिया पर इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है. इसे टूर्नामेंट का सबसे शानदार कैच करार दिया जा रहा है.
यह घटना भारतीय पारी के सातवें ओवर में घटी, जब हेनरी ने ऑफ स्टंप लाइन पर गेंद डाली. कोहली ने कट शॉट खेला, लेकिन गेंद हवा में उठ गई. बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े फिलिप्स ने फुर्ती दिखाते हुए दाहिनी ओर हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ लिया. उनकी इस फील्डिंग को देख स्टेडियम में मौजूद दर्शक और साथी खिलाड़ी भी दंग रह गए.
the greatest in this job ~ glenn phillips 🥶pic.twitter.com/jnkME9Ne2J
— Vaibhav' (@WhyyySoMuch) March 2, 2025
इससे पहले, टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ. न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे की जगह डैरिल मिचेल को शामिल किया, जबकि भारतीय टीम में हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी का ही फैसला करते, क्योंकि उनकी टीम ने पिछले दो मैचों में पहले गेंदबाजी की थी. ऐसे में, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करके टीम को परखने का अच्छा अवसर था.
दोनों टीमें:
न्यूजीलैंड: विल यंग, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन, टॉम लेथम, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, विलियम ओरूर्क, काइल जेमीसन.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.


