RCB बनाम PBKS: वढेरा का रन आउट बना मैच का टर्निंग पॉइंट, विराट कोहली के जश्न ने बटोरी सुर्खियां
नेहल वढेरा के रन आउट के बाद विराट कोहली का उनकी ओर किया गया इशारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और बहस का विषय बन गया है.

पंजाब किंग्स को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब नेहल वढेरा और जोश इंगलिस के बीच तालमेल की भारी चूक के कारण एक हास्यास्पद रन आउट हो गया. रन लेने के प्रयास में दोनों बल्लेबाज़ पिच के एक ही छोर पर पहुंच गए और मौके का फायदा उठाकर विराट कोहली और टिम डेविड ने मिलकर वढेरा को महज 5 रन पर पवेलियन भेज दिया.
इस रन आउट के बाद विराट कोहली का जश्न चर्चा में रहा. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कोहली किसी की ओर इशारा करते हुए नजर आए, जिसे कई यूजर्स ने वढेरा की ओर इंगित मान लिया. हालांकि, कोहली की ओर से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.
पंजाब की शुरुआत तेज
पंजाब किंग्स ने इस मैच में तेज शुरुआत की थी. ओपनर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. लेकिन दोनों के आउट होने के बाद मिडल ऑर्डर लड़खड़ा गया. श्रेयस अय्यर (6) और वढेरा (5) जल्दी आउट हो गए, जिससे टीम दबाव में आ गई.
Virat kohli celebration after getting run out 😂🔥 . He is pumped #RCBvsPBKS #PBKSvsRCBpic.twitter.com/OlaqmKyhn2
— Ashish (@Ashish_2__) April 20, 2025
बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि बाद में बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहेगा और उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे लियाम लिविंगस्टोन की जगह रोमारियो शेफर्ड को टीम में शामिल किया.
पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे श्रेयस अय्यर
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी कहा कि वे पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे, लेकिन अब हालात के अनुसार खेलना होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम दोपहर के इस मुकाबले में एक मजबूत स्कोर खड़ा करेगी. गौरतलब है कि पिछले मैच में पंजाब किंग्स ने बेंगलुरु को उनके ही घरेलू मैदान पर हराया था, जिससे इस मुकाबले को लेकर टीम के हौसले बुलंद थे. हालांकि, वढेरा का रन आउट और मिडल ऑर्डर की विफलता से मैच की दिशा बदलती नज़र आई.


