15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलेंगे विराट कोहली, डीडीसीए अध्यक्ष ने की पुष्टि
स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली एक बार फिर से विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से उतरेंगे. आखिरी बार उन्होंने 2010 में सर्विसेज़ के खिलाफ विजय हजारे मैच खेला था.

स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. 24 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली दिल्ली की तरफ से उतरेंगे. खास बात यह है कि वह लगभग 14 साल बाद इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे.
कोहली ने 2010 में खेला था विजय हजारे मैच
आखिरी बार उन्होंने 2010 में सर्विसेज़ के खिलाफ विजय हजारे मैच खेला था, जिसमें वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे और आठ गेंदों में 16 रन बनाए थे. अब कोहली का यह फैसला उनके करियर के एक नए चरण की ओर संकेत करता है. टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने और टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से विराम लेने के बाद वे खुद को फिट रखने और 2027 ODI विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत रखने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
बीसीसीआई पिछले कुछ समय से वरिष्ठ खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है. कोहली ने इस दिशा में उदाहरण पेश किया है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पुष्टि की है कि कोहली ने अपनी उपलब्धता आधिकारिक रूप से बता दी है. जेटली ने कहा कि टीम उन्हें फिर से दिल्ली की जर्सी में देखने के लिए उत्साहित है.
सूत्रों के अनुसार, कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में कम से कम तीन मैचों में खेलेंगे. दिल्ली अपने अभियान की शुरुआत 24 दिसंबर को अलूर में आंध्र प्रदेश के खिलाफ करेगी. यह संभावना भी जताई जा रही है कि कोहली बाद के लीग मैचों में भी उपलब्ध रह सकते हैं. हालांकि यह उनके कार्यक्रम और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में संभावित चयन पर निर्भर करेगा.
बेहतरीन लय में विराट कोहली
हाल ही में कोहली बेहतरीन लय में नज़र आए हैं. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने 74 रन की तेज़तर्रार पारी खेली थी, जबकि रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 135 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. इस फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया और उनके प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह आगामी मैचों में भी इसी लय को कायम रखेंगे.
विजय हजारे में कोहली की भागीदारी से न सिर्फ दिल्ली की टीम को मजबूती मिलेगी, बल्कि यह भी संकेत मिलता है कि वनडे फॉर्मेट को लेकर वे बेहद गंभीर हैं. कोहली की उपलब्धता को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा भी इस टूर्नामेंट में टीम मुंबई के लिए खेलने उतर सकते हैं.


