विराट कोहली ने महीनों तक नहीं की एबी डिविलियर्स से बात, वजह जानकर चौंक जाएंगे
एबी डिविलियर्स ने बताया कि महीनों तक कोहली ने उनसे बात नहीं की थी. लेकिन RCB ने जब IPL 2025 का खिताब जीता तो दोनों एक साथ नजर आए.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने हाल ही में इशारा किया कि एक समय ऐसा भी आया जब विराट कोहली ने उनसे महीनों तक कोई संवाद नहीं किया. ऐसा माना जा रहा है कि यह दूरी उस वक्त शुरू हुई जब डिविलियर्स ने गलती से एक लाइव स्ट्रीम के दौरान विराट और अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेग्नेंसी की बात सार्वजनिक कर दी थी. उस समय विराट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे थे और पारिवारिक कारणों से टीम से दूर थे. कुछ ही दिनों बाद डिविलियर्स ने एक अन्य वीडियो में स्वीकार किया कि उन्होंने गलत जानकारी साझा की और इससे उन्हें बहुत पछतावा हुआ.
ABD और कोहली ने एक-दूसरे को लगाया गले
हाल ही में, आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली खिताबी जीत के बाद विराट और डिविलियर्स एक बार फिर साथ नजर आए. पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर जश्न मनाया, जिससे उनके रिश्ते में आई दूरियों के खत्म होने के संकेत मिले.
एक इंटरव्यू में डिविलियर्स ने बताया कि विराट ने कुछ महीने पहले ही उनसे दोबारा बात करना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मुझसे फिर से बातचीत शुरू की, तो मुझे बहुत सुकून मिला. उस वक्त मैं उनसे मिलने गया था जब वे अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन तब शायद मैंने सीमा लांघ दी थी.
ABD ने किया कोहली का समर्थन
डिविलियर्स ने कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि विराट कई उतार-चढ़ावों से गुजरे हैं और उन्होंने मुझसे अपने दिल की बातें साझा कीं. मैंने भी उन्हें अपने जीवन के अनुभव बताए. खासकर जब करियर, उम्र, टीम की राजनीति और मानसिक दबाव जैसे मुद्दे सामने आते हैं. मुझे खुशी है कि उन्होंने यह निर्णय सोच-समझकर और दिल से लिया है. मैं उनके फैसले का पूरा समर्थन करता हूं.


