score Card

हम सबके चहेते विराट कोहली रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे? जानिए उन्होंने क्या कहा..

किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली अपनी बढ़िया बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने रिटायरमेंट के बाद के प्लान के बारे में संकेत दिए. कोहली ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद उनकी क्या योजनाएं होंगी, इसके बारे में उन्हें कोई सटीक जानकारी नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह संकेत दिया कि वह अपने खाली समय में यात्रा करने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

विराट कोहली 36 साल के हो गए हैं. वे क्रिकेट करियर के अंतिम दौर में पहुंच गए हैं. हालांकि उन्होंने अपने रिटायरमेंट के बारे में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है, लेकिन रिटायरमेंट के बाद अपनी जिंदगी को लेकर उनके कुछ विचार सामने आए हैं. 22 मार्च से आईपीएल शुरू होने वाला है, जिसके लिए कोहली 15 मार्च को अपनी टीम से जुड़ गए थे. एक फ्रेंचाइजी इवेंट के दौरान उन्होंने अपने भविष्य के बारे में बात की और अपनी रिटायरमेंट योजना का खुलासा किया.

कोहली ने नहीं दी सटीक जानकारी

कोहली ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद उनकी क्या योजनाएं होंगी, इसके बारे में उन्हें कोई सटीक जानकारी नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह संकेत दिया कि वह अपने खाली समय में यात्रा करने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सच में नहीं जानता कि रिटायरमेंट के बाद क्या करूंगा, लेकिन एक टीममेट से पूछा तो उन्होंने कहा कि शायद मैं ज्यादा ट्रेवल करूंगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 5 मैचों में 54 की औसत से 218 रन बनाए थे. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था. पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की पारी से भारत को फाइनल में पहुंचाया.

कोहली का नया हेयरकट

अब कोहली आईपीएल 2025 के लिए तैयार हैं. उन्होंने नया हेयरकट भी कराया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिछली बार उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने के बाद एलिमिनेटर मुकाबले में हार गई थी. इस बार उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वह अपनी टीम को आईपीएल का चैंपियन बना सकें.

calender
15 March 2025, 06:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag