score Card

BCCI के नए अध्यक्ष मिथुन मन्हास कौन हैं? सौरव-हरभजन को पीछे छोड़ा

पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया है, जबकि राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष और रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष बने रहेंगे. मन्हास का चयन उनके घरेलू और आईपीएल क्रिकेट के अनुभव व प्रशासनिक योगदान को देखते हुए किया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है, जो रोजर बिन्नी का स्थान लेंगे. इस पद के लिए दिग्गज सौरव गांगुली और हरभजन सिंह भी प्रतियोगिता में थे, लेकिन दिल्ली में हुई हाई-प्रोफाइल बैठक में मन्हास को प्राथमिकता दी गई. बैठक में यह भी तय हुआ कि अनुभवी प्रशासक राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे, कर्नाटक के रघुराम भट्ट नए कोषाध्यक्ष होंगे, जबकि अरुण धूमल आईपीएल अध्यक्ष पद पर जारी रहेंगे. देवजीत सैकिया, जय शाह की जगह अध्यक्ष बने थे वह भी अपने पद पर बने रहेंगे.

अचानक चर्चा में आया मन्हास का नाम 

मन्हास का नाम अचानक चर्चा में आया था क्योंकि बैठक से पहले उनके चयन की कोई खबर नहीं थी. 1997/98 सीज़न में क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मन्हास ने 157 प्रथम श्रेणी मैचों में 9714 रन बनाए और 45.82 की औसत हासिल की. वह लाल गेंद के स्थिर बल्लेबाज़ थे और पार्ट-टाइम गेंदबाज़ी भी कर सकते थे. हालांकि भारत के लिए उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, क्योंकि उनके मध्य क्रम में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज मौजूद थे.

घरेलू क्रिकेट में मन्हास ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी की और 2007/08 सीज़न में टीम को खिताब दिलाया. उस सीज़न में उन्होंने 921 रन बनाए, औसत 57.56 रही. सफेद गेंद के क्रिकेट में उन्होंने 221 मैच खेले, लेकिन राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बन सकी. संन्यास लेने से पहले वे भारत ए का प्रतिनिधित्व कर चुके थे.

आईपीएल में मन्हास ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पुणे वॉरियर्स इंडिया (अब बंद) और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 55 मैच खेले. इन मैचों में उन्होंने 514 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 109.36 का रहा.

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ से जुड़े रहे मन्हास 

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, मन्हास ने प्रशासन में कदम रखा और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (JSCA) से जुड़े रहे. उन्होंने पहले भी BCCI की वार्षिक आम बैठक (AGM) में बोर्ड का प्रतिनिधित्व किया है. 21 सितंबर को उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया और 28 सितंबर को होने वाली अगली AGM में उनकी नियुक्ति की औपचारिक पुष्टि की जाएगी.

मिथुन मन्हास का चयन बीसीसीआई के प्रशासनिक बदलाव और नए दृष्टिकोण को दर्शाता है, जबकि उनके अनुभव और क्रिकेट जगत में लंबा करियर उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाता है.

calender
21 September 2025, 05:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag