IPL 2025: विराट कोहली फिर से संभालेंगे RCB की कमान? टीम ने दिया बड़ा बयान

क्या एक बार फिर से विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कमान संभाल सकते हैं? फाफ डु प्लेसिस के रिलीज होने के बाद ऐसी अटकलों का दौर जारी है. अब RCB के कप्तान के सवाल पर टीम की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

IPL 2025: टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे और फिर आईपीएल 2025 में नजर आएंगे. आईपीएल का नया सीजन 21 मार्च से शुरू होगा. हालांकि, इस सीजन के सबसे बड़े सवालों में से एक यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी कौन करेगा? अभी तक आरसीबी के कप्तान का नाम तय नहीं किया गया है. पहले खबरें आई थीं कि विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी संभाल सकते हैं, और अब फिर से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं. इस मुद्दे पर टीम की ओर से भी बयान आया है.

क्या कोहली फिर से बनेंगे RCB के कप्तान?

फैंस का मानना है कि विराट कोहली एक बार फिर आरसीबी की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. फाफ डु प्लेसिस को रिलीज किए जाने के बाद आरसीबी के अगले कप्तान के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. आरसीबी के COO राजेश मेनन ने इस पर बात करते हुए कहा, "फिलहाल हमने कुछ भी तय नहीं किया है. हमारी टीम में कई अच्छे लीडर्स हैं. 4-5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनमें नेतृत्व क्षमता है. इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है, हम इस पर विचार करेंगे और एक फैसले पर पहुंचेंगे."

143 मैचों में RCB की कप्तानी कर चुके हैं कोहली

विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने 2011 में पहली बार टीम की कप्तानी संभाली थी, और 2013 से 2021 तक लगातार आरसीबी के कप्तान रहे. 2021 में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी, इसके बाद फाफ डु प्लेसिस को टीम की कमान दी गई. हालांकि, डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में विराट ने कुछ मैचों में कप्तानी भी की थी. अब तक विराट कोहली ने 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की है.

कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने कभी ट्रॉफी नहीं जीती

विराट कोहली ने 143 मैचों में से 70 मैच हारे और 66 मैच जीते. हालांकि, वे अपनी कप्तानी में आरसीबी को कभी आईपीएल चैंपियन नहीं बना सके. 2016 में उनकी कप्तानी में आरसीबी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

calender
04 February 2025, 12:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो