IND vs ENG: यशस्वी-केएल की धमाकेदार शुरुआत, इंग्लैंड में तोड़ा गावस्कर-श्रीकांत का 39 साल पुराना रिकॉर्ड!
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जैसवाल और केएल राहुल ने हेडिंग्ले में 91 रन की ओपनिंग साझेदारी कर 39 साल पुराना गावस्कर-श्रीकांत का रिकॉर्ड तोड़ा.

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले, लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जैसवाल और केएल राहुल ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दोनों की जोड़ी ने पहली पारी में 91 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. इस रिकॉर्ड साझेदारी ने ना केवल पूर्व दिग्गजों सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत का 1986 में बनाए गए 64 रन के ओपनिंग स्टैंड को पीछे छोड़ा, बल्कि विदेशी ओपनर्स द्वारा लीड्स में पहली पारी में अर्धशतक की साझेदारी की 12 साल पुरानी प्रतीक्षा भी खत्म की.
सुनील गावस्कर-श्रीकांत का रिकॉर्ड टूटा
1986 के लीड्स टेस्ट में गावस्कर और श्रीकांत की ओपनिंग जोड़ी ने पहली पारी में 64 रन की साझेदारी की थी, जो अब तक भारत की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारी थी इस मैदान पर. उस ऐतिहासिक टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हराया था. लेकिन 2025 में जैसवाल और राहुल की नई जोड़ी ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
लीड्स की पिच पर ये पहली बार है जब किसी विदेशी ओपनिंग जोड़ी ने पहली पारी (पहले या दूसरे इनिंग) में 50 से ज्यादा की साझेदारी की है. इससे पहले, 2013 में न्यूजीलैंड के पीटर फुल्टन और हैमिश रदरफोर्ड ने 55 रन की साझेदारी की थी.
टॉस पर बोले दोनों कप्तान
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और कहा कि हम गेंदबाजी करेंगे. हेडिंग्ले की विकेट शानदार होती है, हमने यहां अच्छे मुकाबले खेले हैं. शुरू के हालात का फायदा उठाना चाहते हैं.
वहीं भारत के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. शुरुआती घंटे मुश्किल हो सकते हैं, लेकिन बाद में बल्लेबाजी आसान होगी. तैयारियां शानदार रहीं, साई डेब्यू कर रहे हैं और करुण को मौका मिला है. साई तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.


