'चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा', भड़के अखिलेश यादव
Milkipur Bypolls 2025: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत निर्वाचन आयोग को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उनकी यह टिप्पणी मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद आई है.

Milkipur Bypolls 2025: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो चुका है, और अब सभी की नजरें 8 फरवरी को आने वाले नतीजों पर हैं. इस बीच, समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को लेकर एक विवादित बयान दिया है.
अखिलेश यादव ने कहा, "यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है. चुनाव आयोग मर चुका है, अब हमें सफेद कपड़ा चढ़ाना पड़ेगा." उन्होंने इस बयान में चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं.
चंद्रशेखर आजाद ने भी प्रतिक्रिया दी
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मिल्कीपुर में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. उन्होंने कहा, "सरकारी मशीनरी सत्ता के दबाव में काम कर रही है, वोटों को प्रभावित करने, मतदान में देरी करने, और लोगों को धमकाने का काम किया जा रहा है. यूपी सरकार ने जो गलत किया है, वह अपराध है. सत्ता में रहते हुए उन्हें लगता है कि वे कभी नहीं जाएंगे, लेकिन लोकतंत्र के साथ इस तरह की गड़बड़ी करने पर आने वाले समय में जनता उन्हें जवाब जरूर देगी."
बर्क ने भी चुनावों में गड़बड़ी का आरोप लगाया
इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने भी चुनावों में गड़बड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "हमने इस गड़बड़ी की शिकायत की है. अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर यह बात कही है कि पुलिस की मदद से चुनाव में गड़बड़ी की जा रही है. लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि समाजवादी पार्टी इन सभी चुनौतियों के बावजूद चुनाव जीतकर दिखाएगी."


