score Card

'वो लालू-तेजस्वी फोबिया से ग्रसित', पीएम के बयान पर RJD का पलटवार

बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ 80 लाख किसानों के लिए सम्मान निधि जारी की. इससे बिहार के 76 लाख किसानों को फायदा हुआ. इसके अलावा, पीएम मोदी ने पंद्रह नई योजनाओं का उद्घाटन भी किया, जिनमें रेल और सड़क की कई सुविधाएं शामिल हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ 80 लाख किसानों के लिए सम्मान निधि जारी की. इससे बिहार के 76 लाख किसानों को फायदा हुआ. इसके अलावा, पीएम मोदी ने पंद्रह नई योजनाओं का उद्घाटन भी किया, जिनमें रेल और सड़क की कई सुविधाएं शामिल हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए लालू यादव के शासन को निशाना बनाया. इसके जवाब में आरजेडी ने भी पलटवार किया है.

आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि मोदी जी सिर्फ धर्म और भ्रम की राजनीति कर रहे हैं. वे लालू और तेजस्वी से डरते हैं और अब केवल नीतीश कुमार को खुश करने में लगे हैं, लेकिन नीतीश अब बिहार के लाडले नहीं रहे. दिल्ली चुनाव में बड़ी जीत के बाद बीजेपी की नजर अब बिहार विधानसभा चुनाव पर है.

मिथिलांचल और अंग प्रदेश को साधने की कोशिश

पीएम मोदी का भागलपुर का दौरा चुनावी साल में अहम माना जा रहा है. यह सरकारी कार्यक्रम था, लेकिन इसके सियासी मायने भी हैं. पीएम मोदी का यह दौरा बिहार में उनकी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. पीएम मोदी ने बिहार के अंग प्रदेश और मिथिलांचल को अपनी ओर खींचने की कोशिश की.

भागलपुर में किसान सम्मान समारोह और जनसभा से पहले पीएम मोदी ने रोड शो भी किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके साथ खुली जिप में थे. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय बोली में की और नीतीश कुमार को 'लाडला' कहकर संबोधित किया. मोदी ने गरीब, किसान, युवा और महिलाओं को देश के मजबूत स्तंभ बताया.

किसानों के लिए पीएम मोदी की बातें

मोदी ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा गए, वे किसानों की हालत नहीं समझ सकते. उन्होंने बिहार के 'जंगलराज' का भी जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस और राजद को किसानों की तकलीफ से कोई फर्क नहीं पड़ता. मोदी ने कहा कि अब कई कृषि उत्पाद विदेश जा रहे हैं, और अब मखाना भी इस लिस्ट में शामिल होगा. मखाना बोर्ड बनाने से किसानों की स्थिति बेहतर होगी.

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और राजद के लंबे कुशासन ने बिहार को बर्बाद किया, लेकिन अब बिहार का गौरव वापस लाया जाएगा. पीएम मोदी ने महाकुंभ और राम मंदिर का भी जिक्र किया और कहा कि ये लोग महाकुंभ को गाली देते हैं, लेकिन बिहार कभी उन्हें माफ नहीं करेगा.

नीतीश कुमार की नई राजनीति

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए, लेकिन आज उन्होंने मोदी के साथ मंच साझा किया. मोदी ने रोड शो के दौरान नीतीश कुमार को अपने पास रखा. एनडीए ने चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की मौजूदगी से अपनी एकजुटता भी दिखाई. नीतीश कुमार ने अपने भाषण में राजद पर तंज करते हुए कहा कि पहले के लोग मुसलमानों का वोट लेते थे और हिंदू-मुसलमान का झगड़ा कराते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब सब काम उनके नेतृत्व में ही होगा.

calender
24 February 2025, 06:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag