'राजा रघुवंशी बनने से बच गया...', शादी के 9 दिन बाद प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन तो पति ने कही ये बात
बदायूं में शादी के 9 दिन बाद नवविवाहिता प्रेमी संग फरार हो गई, लेकिन पति ने उसे रोकने के बजाय उसके फैसले को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया. थाने में दोनों परिवारों की सहमति से मामला सुलझा और दुल्हन प्रेमी के साथ चली गई.

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के कुछ ही दिन बाद एक नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि पति ने पत्नी को रोकने या कानूनी कार्रवाई करने के बजाय उसकी खुशी में ही अपनी भलाई समझी और खुद ही उसके फैसले को स्वीकार कर लिया. पति ने ना सिर्फ पत्नी के फैसले को मान लिया, बल्कि बड़े ही व्यंग्यात्मक लहजे में कहा- अच्छा हुआ, मैं राजा रघुवंशी बनने से बच गया. अब तीनों खुश हैं- मेरी पत्नी को प्यार मिल गया और मेरी ज़िंदगी बर्बाद होने से बच गई.
शादी के 9 दिन बाद मायके से भागी दुल्हन
17 मई को खुशबू नाम की युवती की शादी सुनील से हुई थी. शादी के बाद वो ससुराल गई और वहां नौ दिन रही. परंपरागत ‘विदाई’ के तहत वो मायके लौटी और वहीं से प्रेमी संग फरार हो गई. सुनील ने जब पत्नी को घर लौटते नहीं देखा, तो उसने स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने तलाश शुरू की ही थी कि खुशबू खुद सोमवार को थाने पहुंच गई और अपने प्रेमी के साथ भागने की बात स्वीकार कर ली.
'मैं प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं'– पत्नी
पुलिस स्टेशन पहुंची खुशबू ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब मैं अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं. इस पर पति सुनील ने चौंकाने वाला रुख अपनाते हुए उसकी बात मान ली. सुनील ने कहा कि मैंने उसके लिए नैनीताल हनीमून ट्रिप भी प्लान की थी, लेकिन अगर वो अपने प्रेमी के साथ खुश है, तो मुझे भी खुशी है. अच्छा हुआ, मैं राजा रघुवंशी बनने से बच गया. अब मेरी ज़िंदगी भी बच गई और उनकी मोहब्बत भी पूरी हो गई.
आपसी सहमति से निपटा मामला
बात थाने में आपसी सहमति से निपट गई. दोनों पक्षों ने सुलह कर ली और शादी में दिए गए आभूषण व अन्य सामान लड़की पक्ष ने लौटा दिए. दोनों ही परिवारों ने किसी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया. इस मामले में स्टेशन हाउस ऑफिसर हरेंद्र सिंह ने कहा कि दुल्हन ने पति के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया और प्रेमी के साथ जाने की जिद की. दोनों परिवारों की सहमति से दिया गया सामान लौटाया गया. सब कुछ दस्तावेज़ों में दर्ज कर लिया गया है. लड़की अपने प्रेमी के साथ गई और लड़के का परिवार अपने घर लौट गया.
पुलिस ने बताया कि अब यह मामला पूरी तरह से आपसी समझौते के तहत सुलझा लिया गया है और इसमें किसी भी पक्ष ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है. सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से हल हुआ, जिससे दोनों पक्षों को राहत मिली.