score Card

'बिरयानी खाई और वापस आ गए, लेकिन हम नहीं...', PM मोदी के पाकिस्तान दौरे पर CM भगवंत मान का तंज

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राओं पर तंज कसते हुए 2015 की पाकिस्तान यात्रा को 'अचानक फैसला' बताया और कहा कि पीएम जहाज से उतरते वक्त देश पहचान कर वहीं रुक जाते हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशी यात्राओं को लेकर कटाक्ष किया है. शुक्रवार को पंजाब विधानसभा में मान ने पीएम मोदी की 2015 की पाकिस्तान यात्रा को लेकर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे प्रधानमंत्री जहाज में उड़ते हुए अचानक फैसला लेते हैं कि किस देश में उतरना है. 

पंजाब विधानसभा में सीएम मान ने पंजाबी में कहा कि ऐसा लगता है कि जब प्रधानमंत्री अपने विमान में उड़ रहे होते हैं, तो नीचे देखते हैं और पूछते हैं- ये कौन सा देश है? जब उन्हें बताया जाता है कि ये फलां देश है, तो वे कहते हैं, 'कोई बात नहीं, हम जहां जा रहे हैं, वहां एक घंटा देरी से पहुंचेंगे; चलो अभी यहीं उतरते हैं.' इसी तरह वो पाकिस्तान में भी उतरे थे. उन्होंने 2015 की पाकिस्तान यात्रा की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने तो यूं ही पाकिस्तान जाने का फैसला कर लिया था. उन्होंने वहां बिरयानी खाई और वापस आ गए. हम पाकिस्तान नहीं जा सकते, लेकिन वो वहां उतर सकते हैं!

2015 की अचानक पाकिस्तान यात्रा पर फिर उठा सवाल

प्रधानमंत्री मोदी ने 25 दिसंबर 2015 को अफगानिस्तान और रूस दौरे के बाद अचानक पाकिस्तान जाकर तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की थी. इस यात्रा की घोषणा पहले से नहीं की गई थी और इसे भारतीय राजनीति और कूटनीति के स्तर पर काफी चर्चा का विषय माना गया था. अब एक बार फिर भगवंत मान ने इस यात्रा को लेकर तीखी टिप्पणी की है.

कहां गए हैं? गलवेशिया, तरवेशिया...?'- सीएम मान

इससे पहले, एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीएम मोदी की विदेश यात्राओं का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि पता नहीं वो कहां-कहां जा रहे हैं. पीएम घाना गए हैं, कहां गए हैं? पता नहीं कौन-कौन से देश, मैग्नीशिया, गलवेशिया, तरवेशिया... जहां 140 करोड़ लोग रह रहे हैं, वहां रह नहीं रहे और जिस देश में जा रहे हैं उसकी आबादी कितनी है? महज 10 हजार है और सबसे बड़ा अवॉर्ड वहां का मिल गया.

विदेश मंत्रालय की आपत्ति पर भगवंत मान का पलटवार

जब विधानसभा के बाहर मीडिया ने विदेश मंत्रालय की आपत्ति पर प्रतिक्रिया मांगी तो सीएम मान ने कहा कि क्या मुझे विदेश नीति के बारे में पूछने का अधिकार नहीं है? मैं आगे भी यही मांग करता रहूंगा. देश में 140 करोड़ लोग हैं, उन्हें उनसे जुड़ना चाहिए और उनकी चिंताओं का समाधान करना चाहिए. वो कहते हैं कि वो यूक्रेन (रूस) युद्ध रोक देंगे, लेकिन पंजाब और हरियाणा के बीच पानी का मुद्दा भी नहीं सुलझा सकते.

calender
11 July 2025, 05:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag