score Card

'जिसको फड़ियाना है मैदान में उतरे'... आकाश यादव पर भड़के तेज प्रताप, बोले- 'फोटो वायरल कर हमारी राजनीति खत्म करने की साजिश'

राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने आकाश यादव को 'जयचंद' कहकर राजनीतिक साजिशों का आरोप लगाया है. उन्होंने नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' की घोषणा की और तेजस्वी यादव व राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर भी सवाल उठाए. तेज प्रताप का दावा है कि वे सोशल मीडिया और जनसंवाद के ज़रिए बिहार की राजनीति में फिर से मज़बूती से उभरेंगे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Tej Pratap Yadav : राजद (RJD) से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव लगातार बयानबाजी कर रहे हैं और पार्टी के भीतर उनके खिलाफ साजिश करने वालों पर निशाना साध रहे हैं. इस बार उन्होंने खुलकर अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव का नाम लिया और उन्हें 'जयचंद' कहा. तेज प्रताप का कहना है कि पार्टी में कुछ ऐसे लोग हैं जो दिखावे में साथ हैं, लेकिन अंदर ही अंदर उनके खिलाफ काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आकाश यादव उन्हीं में से एक हैं.

फोटो वायरल कर राजनीति खत्म करने की साजिश
आपको बता दें कि तेज प्रताप ने आकाश यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उनका काम केवल मेरी तस्वीरें वायरल करना रह गया है, ताकि मेरी छवि को नुकसान पहुंचे. तेज प्रताप ने कहा, “हमें जब भी आगे बढ़ते देखते हैं, ये लोग हमारे पंख काटने की कोशिश करते हैं. लेकिन ये नहीं जानते कि मेरा नाम तेज प्रताप यादव है.”

नई पार्टी का ऐलान, जनशक्ति जनता दल

दरअसल, राजद से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है. इस पार्टी का नाम है जनशक्ति जनता दल. उन्होंने साफ किया कि वो अब पूरी ताकत से बिहार की राजनीति में उतरेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे.

कोई भी जयचंद हमसे नहीं जीत सकता
तेज प्रताप ने कहा, “राजनीति में मेरे खिलाफ कितनी भी बड़ी साजिश क्यों न रच लो, लेकिन तुम जीत नहीं सकते. ये टुटपुंजिया लोग सोचते हैं कि वो हमें रोक देंगे, लेकिन हम और ताकत के साथ वापसी करेंगे.” उन्होंने बताया कि वो पूरे राज्य में टीम तेज प्रताप यादव के जरिए जनसंवाद शुरू करेंगे.

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी निशाना
वहीं, तेज प्रताप ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ये लोग लोकतंत्र बचाने नहीं, बल्कि उसे तार-तार करने निकले हैं. उन्होंने नबीनगर में एक विधायक के ड्राइवर और एक पत्रकार के साथ हुई मारपीट का हवाला देते हुए इसे शर्मनाक बताया.

तेजस्वी को चेतावनी, “जयचंदों से सावधान रहो”
इसके साथ ही तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को भी सलाह दी और कहा, “अभी भी वक्त है, अपने आसपास के जयचंदों को पहचानो. अगर नहीं चेते, तो चुनाव में इसका गंभीर असर देखने को मिलेगा.” उन्होंने कहा कि अब फैसला जनता और चुनाव नतीजे ही करेंगे कि कौन कितना समझदार है.

बिहार की राजनीति में नई लड़ाई 
तेज प्रताप यादव के इन बयानों से साफ है कि वे अब खुलकर न सिर्फ राजद के भीतर के लोगों पर हमला कर रहे हैं, बल्कि बिहार की राजनीति में एक नई लड़ाई की शुरुआत भी कर चुके हैं. ‘जनशक्ति जनता दल’ के जरिए वो अपने राजनीतिक भविष्य की नई दिशा तय करने की कोशिश में हैं.

calender
19 August 2025, 03:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag