score Card

बिहार में परीक्षा में नकल को लेकर हुए विवाद में 1 छात्र की गोली मारकर हत्या, 2 घायल

बिहार के रोहतास जिले में मैट्रिक परीक्षा के दौरान नकल के आरोप को लेकर छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प में दसवीं कक्षा के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा दो अन्य घायल हो गए.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बिहार के रोहतास जिले में मैट्रिक परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हुई, जिसमें एक दसवीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई और दो अन्य घायल हो गए. यह विवाद पहले शारीरिक झड़प के रूप में शुरू हुआ और फिर अगले दिन गोलियां चलने तक बढ़ गया. कुल तीन छात्र घायल हुए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, एक छात्र के पैर में और दूसरे की पीठ में चोट आई है. जिसकी जांच शुरू कर दी है. स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. नारायण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जहां घायलों का इलाज हो रहा है, को किले जैसे सुरक्षा में तब्दील कर दिया गया है.

बिहार में परीक्षा में नकल को लेकर हुए विवाद

यह घटना उस समय हुई जब गांव वालों और मृतक छात्र के परिवार ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, वे स्थानीय राजमार्ग को जाम करने की धमकी देने लगे. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे प्रदर्शनकारियों से बात करके उन्हें शांत करने में सफल रहे.

1 छात्र की गोली मारकर हत्या, 2 घायल

विरोध स्थल से एक वीडियो में बड़ी संख्या में लड़के और युवा सड़क के दूसरी ओर शांतिपूर्वक बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में सशस्त्र पुलिस अधिकारी उन्हें हटाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान, एक ट्रैक्टर द्वारा खींची गई पानी की टंकी राजमार्ग पर जल रही थी, जिससे यातायात में रुकावट आई.

calender
21 February 2025, 04:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag