score Card

नागपुर में निर्माणाधीन मंदिर का गेट गिरने से 17 मजदूर घायल, 3 की हालत गंभीर

नागपुर के कोराडी में निर्माणाधीन मंदिर गेट गिरने से 17 मजदूर घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर है. हादसे के बाद एनडीआरएफ समेत प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Temple gate collapsed in Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां कोराडी इलाके में स्थित महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर के निर्माणाधीन प्रवेश द्वार का एक हिस्सा अचानक ढह गया. हादसा रात करीब 8 बजे के आसपास हुआ, जिसमें 17 मजदूर घायल हो गए. घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. कुछ ही देर में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और मलबा हटाने में जुट गई.

घायलों को अस्पतालों में कराया गया भर्ती

घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मौके पर जिला कलेक्टर विपिन इतांकर और उप आयुक्त निकेतन कदम पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

मामले की जांच करेगी विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गेट गिरने की असली वजह क्या थी. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जल्द ही विशेषज्ञ इंजीनियरों की एक टीम घटनास्थल की जांच करेगी, जिससे निर्माण में हुई संभावित लापरवाही या तकनीकी खामी की पहचान की जा सके. यह घटना निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.

एनडीआरएफ के निरीक्षक ने दी जानकारी 

एनडीआरएफ के निरीक्षक कृपाल मुले ने बताया कि जब उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची, तब तक पूरा ढांचा गिर चुका था. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर बाहर निकाल लिए गए थे और कोई मलबे में फंसा नहीं पाया गया. फिर भी टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें खोजी कुत्तों की भी मदद ली गई. उन्होंने बताया कि मलबा पूरी तरह हटाने के बाद ही स्थिति की अंतिम पुष्टि हो सकेगी.

इस दुर्घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है. लोग हादसे की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

calender
10 August 2025, 07:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag