score Card

Chandan Mishra Murder Case: बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ममता के गढ़ से 6 आरोपी गिरफ्तार

पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या के मामले में बिहार पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. इस सनसनीखेज वारदात के सिलसिले में शुक्रवार को बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

पश्चिम बंगाल में हो रही पूछताछ

बताया जा रहा है कि इन गिरफ्तार आरोपियों से पश्चिम बंगाल में ही पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें पटना लाया जाएगा. हालांकि पुलिस ने अभी तक पकड़े गए आरोपियों के नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपनी जांच और तेज कर दी है. अब तक की जांच में सामने आया है कि हत्या की साजिश में कई अन्य अपराधी भी शामिल थे. पुलिस को कुछ और ठिकानों के बारे में जानकारी मिली है, जहां पर देर रात तक लगातार छापेमारी चल रही है.

अब तक किसका नाम आया सामने?

इस हत्याकांड में शुरुआत में तौसीफ रजा उर्फ बादशाह का नाम सामने आया था, जिसने मामले की दिशा तय की. इसके बाद बक्सर पुलिस ने स्थानीय अपराधी मोनू सिंह की भूमिका की पुष्टि की. इसके अलावा जिन अन्य लोगों के नाम इस साजिश में जुड़े बताए जा रहे हैं, उनमें बलवंत, नीलेश, सूर्यभान, अभिषेक और निशु जैसे अपराधियों के नाम शामिल हैं.

हालांकि पुलिस फिलहाल इस बारे में साफ तौर पर नहीं बता रही है कि इन सभी में से किन्हें गिरफ्तार किया गया है और कौन अभी फरार है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक कुछ बड़े नामों की तलाश जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी हो सकती है. इस पूरे घटनाक्रम से स्पष्ट है कि गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या किसी व्यक्तिगत रंजिश से ज्यादा एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी, जिसकी परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं.

calender
19 July 2025, 08:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag