दिल्ली के रोहिणी में ढही 3 मंजिला इमारत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-7 में तीन मंजिला इमारत ढहने से हड़कंप मच गया, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. दमकल, पुलिस और NDRF की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं, जेसीबी से मलबा हटाने का काम जारी है.

राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-7 इलाके में बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस इमारत में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालित हो रहे थे और हादसे के वक्त वहां काफी लोग मौजूद थे. आशंका जताई जा रही है कि मलबे के नीचे कई लोग दबे हो सकते हैं.
घटना की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. स्थानीय पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को भी अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है.
कैसे हुआ हादसा?
घटना बुधवार दोपहर करीब 4 बजे की है. रोहिणी सेक्टर-7 स्थित ये तीन मंजिला इमारत अचानक धराशायी हो गई. वहां मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, इमारत से पहले दरारों की आवाजें आई और कुछ ही पलों में वो ढह गई. फिलहाल इमारत के गिरने की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में निर्माण संबंधी खामियों की संभावना जताई जा रही है.
कई लोगों के दबे होने की आशंका
वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी परास ने बताया कि मौके पर निरीक्षण के दौरान ये स्पष्ट संकेत मिले हैं कि मलबे के नीचे कई लोग फंसे हो सकते हैं. ऐसे में राहत कार्य तेज कर दिया गया है. प्राथमिकता ये है कि किसी तरह मलबे के नीचे दबे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए.
दमकल और पुलिस की टीम सक्रिय
दमकल विभाग को हादसे की सूचना दोपहर 4 बजे के आसपास मिली, जिसके तुरंत बाद चार दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना की गई और लगभग 4:20 बजे तक वे घटनास्थल पर पहुंच गई. दिल्ली पुलिस के PCR यूनिट ने भी स्थिति को गंभीर मानते हुए जेसीबी की तैनाती की मांग की.
NDRF को किया गया अलर्ट
राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम को भी सूचना दे दी गई है. जल्द ही NDRF की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर विशेषज्ञता के साथ बचाव कार्य में जुटेंगी. घटना के बाद से रोहिणी सेक्टर-7 में अफरा-तफरी मच गई है. आसपास के लोगों में दहशत है और कई लोग अपने परिजनों की तलाश में घटनास्थल पर पहुंचे हैं. प्रशासन ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और राहत कार्य प्राथमिकता पर है.


