score Card

सूटकेस में लड़की की लाश और CCTV में दो चेहरे... बेंगलुरु हत्याकांड में बड़ा खुलासा

बेंगलुरु के बाहर रेलवे ट्रैक के पास सूटकेस में 17 साल की युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके तीन हफ्ते बाद अब सीसीटीवी फुटेज सामने आई.

बेंगलुरु के चंदपुरा इलाके में 17 साल की लड़की की लाश सूटकेस में बंद मिली थी, जो 21 मई को रेलवे ट्रैक के पास पाई गई थी. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. अब इस केस में एक अहम मोड़ सामने आया है, जब सीसीटीवी फुटेज के जरिए दो पुरुषों को सूटकेस ले जाते हुए देखा गया. पुलिस ने रविवार को बिहार से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में बड़ी सफलता हासिल की है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दो आरोपियों का नाम और गिरफ्तारी के बाद की जांच की जानकारी पुलिस ने साझा की है. मामले के सभी आरोपी बिहार के नवादा जिले के रहने वाले हैं. पुलिस इस मामले की जांच में तेजी ला रही है ताकि हत्या की पूरी साजिश का खुलासा हो सके.

सूटकेस लेकर चलते दिखे दो व्यक्ति

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि दो युवक रात के 11:51 बजे सूटकेस लेकर सुनसान सड़क पर चल रहे थे. ये फुटेज 20 मई की है, यानी एक दिन पहले शव मिलने की घटना के. फुटेज में एक आरोपी पेड़ के पीछे कुछ जांचते हुए नजर आया, फिर वापस उसी रास्ते चला गया. इसके कुछ सेकंड पहले दोनों आरोपियों को गहन चर्चा करते हुए भी दिखाया गया है, जिसके बाद उन्होंने सूटकेस उठाकर रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ना शुरू किया.

सूर्यानगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

सूर्यानगर पुलिस ने बिहार के नवादा जिले से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन प्रमुख आरोपी अशिक कुमार, मुकेश और राजाराम मोहन हैं. पुलिस के अनुसार अशिक कुमार शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ 21 मई को सूर्यानगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस जांच में क्या पता चला?

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़की की हत्या किसी अन्य जगह पर हुई थी. शव को सूटकेस में बंद कर आरोपियों ने टैक्सी के जरिए रेलवे ट्रैक के पास पहुंचाया था. पहले ये माना जा रहा था कि शव को चलती ट्रेन से फेंका गया था, लेकिन पुलिस ने इस दावे को खारिज करते हुए बताया कि हत्या के बाद शव को सूटकेस में रखा गया और फिर उसे ट्रैक के पास छोड़ा गया.

पुलिस ने कहा है कि मामले की गहराई से जांच जारी है. सभी साक्ष्यों और फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि हत्या के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाया जा सके. पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.

calender
08 June 2025, 05:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag