score Card

हेलीकॉप्टर की अचानक करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, हादसे में पायलट घायल, श्रद्धालुओं की बची जान

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ जा रहे एक हेलिकॉप्टर की तकनीकी खराबी के चलते सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब केदारनाथ धाम जा रहे एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में हेलिकॉप्टर में सवार सभी 5 यात्री सुरक्षित बच गए. हालांकि, पायलट को कमर दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये हादसा उस वक्त हुआ, जब केस्ट्रेल एविएशन के AW119 हेलिकॉप्टर ने बदासू हेलीपैड से उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद तकनीकी समस्या के कारण उसे सड़क पर हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी. ये घटना उस हादसे के कुछ दिन बाद हुई है जिसमें यमुनोत्री धाम से लौटते समय एक हेलिकॉप्टर खाई में गिर गया था और 6 लोगों की मौत हो गई थी.

तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अनुसार, केस्ट्रेल एविएशन का AW119 हेलिकॉप्टर (रजिस्ट्रेशन VT-RNK) में शनिवार को दोपहर 12:52 बजे बदासू हेलीपैड से रवाना हुआ था. उड़ान भरने के तुरंत बाद पायलट को हेलिकॉप्टर के ‘कलेक्टिव कंट्रोल’ में रुकावट की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल एक नियंत्रित फोर्स लैंडिंग का फैसला लिया.

DGCA ने बताया कि कैप्टन आरपीएस सोढ़ी द्वारा संचालित VT-RNK हेलिकॉप्टर ने आज बदासू हेलीपैड से टेकऑफ के कुछ समय बाद सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग की. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, टेकऑफ के तुरंत बाद पायलट ने कलेक्टिव कंट्रोल के फंसने की शिकायत की, जिस पर उन्होंने तुरंत एक नियंत्रित लैंडिंग की.

हेलिकॉप्टर दुर्घटना ने बढ़ाई चिंता

ये घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही दिन पहले उत्तराखंड के गंगनी क्षेत्र में एक और हेलिकॉप्टर हादसा हुआ था. यमुनोत्री से लौटते समय एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर गहरी खाई में गिर गया था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें पायलट भी शामिल था. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ था, जिसे एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट कर पहुंचाया गया था.

सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

पिछली दुर्घटना के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे और घायलों को हरसंभव सहायता देने का निर्देश भी दिया था. कुछ समय के लिए केदारनाथ की हेलिकॉप्टर सेवाएं रोक दी गई थीं, जिन्हें बाद में पुनः शुरू कर दिया गया.

calender
07 June 2025, 04:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag