लोको पायलट ने पत्नी और साले पर हत्या की धमकी देने का लगाया आरोप, मेरठ हत्याकांड का दिया गया हवाला
वाराणसी में लोको पायलट ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसकी नौकरी पर कब्जा जमाने की मंशा से उसे जान से मारने की साजिश रच रही है.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक वरिष्ठ लोको पायलट ने अपनी पत्नी और साले के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित सुमित कुमार भारतीय रेलवे में बतौर वरिष्ठ सहायक लोको पायलट कार्यरत हैं और बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने शनिवार को स्थानीय थाने में यह शिकायत दर्ज कराई.
सुमित ने लगाए आरोप
सुमित का आरोप है कि उनकी पत्नी लगातार उनकी नौकरी पर नजर रख रही थी और उन्हीं कारणों से उन्हें नुकसान पहुंचाने की योजना बना रही थी. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपनी पत्नी और उसके भाई को बातचीत करते हुए सुना, जिसमें वे उनकी हत्या की योजना बना रहे थे. सुमित ने यह भी आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की.
मेरठ जैसे हत्याकांड की धमकी
शिकायत में बताया गया है कि जब उन्होंने अपनी पत्नी से इस संबंध में सवाल किया तो उसने कथित तौर पर धमकी दी कि उसका अंजाम भी मेरठ में हुए कुख्यात हत्याकांड जैसा होगा. उस मामले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी. शव के टुकड़े कर ड्रम में बंद कर उसे सीमेंट से सील कर दिया था.
पुलिस के अनुसार सुमित और उनकी पत्नी वाराणसी के चित्तूपुर इलाके में एक किराए के मकान में रह रहे हैं. पुलिस स्टेशन इंचार्ज (एसएचओ) ने बताया कि सुमित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस कर रही पूछताछ
फिलहाल पुलिस सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सुमित के आरोपों में कितनी सच्चाई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने जल्द ही तथ्यों की पुष्टि कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.


