जयपुर में केरोसिन के गोदाम में लगी भीषण आग, हुए एक के बाद एक धमाके
जयपुर में बुधवार को ईदगाह के पास कल्लन शाह कॉलोनी स्थित एक केरोसिन के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई.

जयपुर: जिले के गलता गेट थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ईदगाह के पास कल्लन शाह कॉलोनी स्थित एक केरोसिन के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया.
आसपास के इलाकों में छाया धुआं
सूचना मिलते ही गलता गेट थाना पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसा इतना बड़ा था कि आसपास के इलाकों में धुआं छा गया और लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई.
थाना अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. दमकलकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आग को फैलने से रोका. उन्होंने बताया कि हादसे में गोदाम में रखा केरोसिन और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई है, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
VIDEO | Fire breaks out at a warehouse in Kallan Shah Colony in Jaipur, Rajasthan. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 29, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7)#Rajasthan #Jaipur pic.twitter.com/hsyRZGDjfA
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कल्लन शाह कॉलोनी स्थित गोदाम में सरकारी उचित मूल्य की दुकान का केरोसिन स्टॉक रखा हुआ था. अचानक एक टंकी में धमाका हुआ, जिसके बाद आग तेजी से भड़क उठी. धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि आस-पास के इलाकों में लोग घबरा गए. देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को घेर लिया. आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रास्ता देने के लिए तुरंत इलाके को खाली करवा दिया.
दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे का समय लगा. टीम ने आसपास के घरों और दुकानों में आग फैलने से रोकने के लिए विशेष प्रयास किए. गनीमत यह रही कि समय पर कार्रवाई होने से बड़ा हादसा टल गया.
लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रिहायशी इलाकों में ज्वलनशील पदार्थों के गोदामों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों. पुलिस ने फिलहाल गोदाम मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है.


