ऑल इज गुड...प्रतीक यादव पत्नी अपर्णा को नहीं देंगे तलाक! सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- हम चैंपियनों का परिवार हैं
प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा ''ऑल इज गुड''. इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि हम चैंपियनों का परिवार हैं. प्रतीक यादव के इस द्वारा इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट के शेयर करते ही तलाक की चर्चाओं पर विराम लग गया है.

उत्तर प्रदेश : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी के बेटे प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए भाजपा नेत्री पत्नी अपर्णा यादव से तलाक की चर्चाओं पर यू-टर्न ले लिया है. कुछ दिन पहले ही यह एक चर्चा का विषय बना हुआ था, लोगों को ऐसा लग रहा था अब प्रतीम यादव और अपर्णा यादव तलाक लेने वाले है. हालांकि, प्रतीक ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से यह स्पष्ट कर दिया कि उनके और उनकी पत्नी अपर्णा के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है.
आपको बता दें कि प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा ''ऑल इज गुड''. इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि हम चैंपियनों का परिवार हैं. प्रतीक यादव के इस द्वारा इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट के शेयर करते ही तलाक की चर्चाओं पर विराम लग गया. प्रतीक के द्वारा उठाए गए इस कदम से लोग यह समझ रहे हैं कि अब दोनों के रिश्तों में खटास खत्म होने लगे है.
दोनों अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं से आते हैं
दरअसल, कुछ महीनों से प्रतीक यादव और अपर्णा के बीच रिश्ते ठीक ना होने की खबर सोशल मीडिया पर तेज से फैल रहा थी. इसके साथ ही यह भी कयास लगाया जा रहा था कि जल्द ही दोनों के बीच तलाक होने वाली है. इन अटकलों ने इसलिए भी ज्यादा तूल पकड़ लिया था क्योंकि दोनों अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं से आते हैं. एक और जहां प्रतीक यादव समाजवादी परिवार से आते है तो वहीं दूसरी ओर अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं.
तलाक की चर्चाओं पर लगा विराम
हालांकि, अब प्रतीक यादव के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए पोस्ट से यह साफ हो गया कि दोनों दंपती के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है, और किसी तरह का तलाक नहीं होने जा रहा है. शेयर किए गए पोस्ट में दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं और साथ ही माहौल भी पूरी तरह से सकारात्मक दिख रहा है. जिसने यह प्रतीत हो रहा है कि दोनों के बीच सारे गिले शिकवे खत्म हो चुके हैं.


