पापा, मैं अजीत पवार के साथ बारामती जा रही हूं...फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली ने पिता से की आखिरी बार बात, फिर हुआ भयावह हादसा

बारामती में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और चार अन्य के साथ विमान हादसा हुआ. फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की पिता के साथ अंतिम बातचीत सामने आई. हादसे में सभी की मौत हुई, राहत-बचाव कार्य और एएआईबी जांच जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बारामतीः बारामती में हुए विमान हादसे ने महाराष्ट्र और पूरे देश को स्तब्ध कर दिया. इस दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उनकी सुरक्षा टीम और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली समेत पांच लोगों की जान चली गई. हादसा बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती हवाई अड्डे के पास हुआ, जब दिल्ली स्थित वीएसआर वेंचर्स का लेयरजेट 45 विमान (VT-SSK) लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

विमान में सवार थे पांच लोग 

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी विदिप जाधव, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली, पायलट सुमित कपूर और सेकंड-इन-कमांड शम्भावी पाठक. विमान सुबह 8:10 बजे मुंबई से उड़ान भरकर बारामती के लिए जा रहा था, लेकिन 8:45 बजे रडार से गायब हो गया और 8:50 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अजीत पवार जिला परिषद चुनावों से पहले पुणे जिले में चार रैलियों को संबोधित करने वाले थे.

पिंकी माली की पिता के साथ अंतिम बातचीत

इस हादसे ने व्यक्तिगत दुख की एक कहानी भी सामने ला दी. पिंकी माली ने अपने पिता शिवकुमार माली को हादसे से पहले अंतिम बार फोन किया. पिंकी ने कहा, "पापा, मैं अजीत पवार के साथ बारामती जा रही हूं. उन्हें छोड़ने के बाद मैं नांदेड़ के लिए रवाना हो जाऊंगी. कल बात करेंगे."

शिवकुमार ने जवाब दिया कि अगले दिन काम खत्म होने के बाद बात करेंगे, लेकिन वह दिन कभी नहीं आया. व्यथित पिता ने कहा, "मैंने अपनी बेटी को खो दिया है. मुझे ठीक से नहीं पता कि क्या हुआ. मेरी बस यही इच्छा है कि मैं उसे सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार कर सकूं." शिवकुमार ने यह भी बताया कि पिंकी कई बार अजीत पवार के साथ यात्रा कर चुकी थीं. हादसे ने उनके जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया.

हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य

लैंडिंग के दौरान विमान के नियंत्रण बिगड़ने के बाद तत्काल आपातकालीन सेवाएं और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. बचाव दल को तुरंत तैनात किया गया, लेकिन विमान में सवार सभी लोगों को बचाया नहीं जा सका. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने दिल्ली से एक टीम पुणे रवाना की, जो हादसे के कारणों की जांच कर रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा लैंडिंग के समय नियंत्रण खो जाने के कारण हुआ.

राजनीतिक और व्यक्तिगत प्रभाव

अजित पवार का निधन राजनीतिक गलियारों में भी गहरा शोक और हलचल पैदा कर गया. जिला परिषद चुनाव से पहले उनकी अचानक मौत ने पार्टी और स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. वहीं, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली के पिता का दुख भी व्यक्तिगत स्तर पर दिल दहला देने वाला है.

जांच और आगे की कार्रवाई

एएआईबी की टीम हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है. विमान की तकनीकी स्थिति, मौसम, पायलट की रिपोर्ट और अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुए निष्कर्ष निकाला जाएगा. अधिकारियों ने कहा है कि जांच पूरी होने तक सभी अटकलों और अनुमानों से बचना चाहिए.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag