score Card

राधे-राधे बोलना भी पाप हो गया...बच्ची के मुंह पर चिपका दिया टेप, प्राचार्य ने पार की बेशर्मी की हद!

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक नर्सरी छात्रा को 'राधे-राधे' कहने पर स्कूल प्रिंसिपल ने थप्पड़ मारा और मुंह पर टेप चिपका दी. पुलिस ने शिकायत के बाद प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया और हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बागडुमर इलाके स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक नर्सरी की छात्रा के साथ हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. साढ़े तीन साल की बच्ची ने कक्षा में 'राधे-राधे' बोल दिया, जिसके बाद स्कूल की महिला प्राचार्य ईला ईवन कौलविन ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने नंदनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया.

बच्ची को मानसिक रूप से किया प्रताड़ित

थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर के अनुसार, शिकायत में बताया गया कि बुधवार को बच्ची जब स्कूल से घर लौटी तो उसने बताया कि उसने ‘राधे-राधे’ कहा था, जिस पर प्रिंसिपल ने उसकी कलाई पर मारा और मुंह पर टेप चिपका दिया. बच्ची की कलाई पर चोट के निशान देख पिता ने तुरंत कानूनी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर बच्ची को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

हिंदूवादी संगठन का प्रदर्शन 

घटना की जानकारी फैलते ही गुरुवार को बजरंग दल समेत कई हिंदूवादी संगठन स्कूल के बाहर एकत्र हो गए और जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने स्कूल को बंद करवाकर प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने थाने में जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ईला ईवन कौलविन के खिलाफ बीएनएस और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल प्रिंसिपल गिरफ्तार हैं और मामले की जांच जारी है.

calender
01 August 2025, 10:21 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag