score Card

नोएडा में स्कूल के बाहर छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, वायरल हुआ चौंकाने वाला वीडियो

नोएडा के सेक्टर-53 में एक छात्रा के अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस ने कुछ घंटों में छात्रा को सुरक्षित बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना की सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी से पुलिस को अहम सुराग मिले, जिससे ऑपरेशन सफल रहा.

नोएडा के एक पॉश इलाके में दिनदहाड़े एक छात्रा के अपहरण की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-53 स्थित गिझोड़ इलाके की है, जहां एक निजी स्कूल के सामने से छात्रा को जबरन कार में बिठाकर युवक फरार हो गया. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में अहम सुराग मिले.

घटना की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस हरकत में आई और विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई. कुछ ही घंटों में छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया. पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन में लोकल इंटेलिजेंस और तकनीकी साक्ष्य निर्णायक साबित हुए.

कैसे हुई घटना?

घटना उस समय हुई जब छात्रा स्कूल से बाहर निकल रही थी. तभी एक युवक वहां पहुंचा और उसे जबरदस्ती टोयोटा ग्लैंजा कार में बैठाकर मौके से फरार हो गया. ये पूरी वारदात स्कूल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि आरोपी छात्रा को जबरन कार में धकेल रहा है.

कुछ ही घंटों में पुलिस ने पकड़ा आरोपी

पुलिस ने तुरंत ही इलाके की घेराबंदी की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. लोकल इंटेलिजेंस इनपुट और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने आरोपी को पृथला गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया. छात्रा को भी सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया.

आरोपी की पहचान और बरामदगी

नोएडा पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान मोनू यादव, पुत्र मन्डे यादव के रूप में हुई है. घटना में प्रयुक्त टोयोटा ग्लैंजा कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है. नोएडा पुलिस ने बताया कि छात्रा को कोई शारीरिक क्षति नहीं पहुंचाई गई है और वो पूरी तरह से सुरक्षित है. पुलिस उपायुक्त का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के चलते हमें आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

ये घटना स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश का कारण बनी हुई है. लोगों का कहना है कि स्कूलों के आसपास पर्याप्त पुलिस गश्त नहीं होती. इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने स्कूलों के बाहर सुरक्षा बढ़ाने और इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है.

calender
31 July 2025, 05:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag