दिल्ली में ठप पड़ी व्यवस्था पर 'आप' का हमला, भाजपा को बताया विफल
आप पार्टी ने भाजपा पर दिल्ली में शासन ठप करने और जनता से किए वादे न निभाने का आरोप लगाया है. आप ने भाजपा से राजनीति छोड़ जनता के लिए ज़मीनी स्तर पर काम करने की मांग की है.

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में भाजपा की सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. पार्टी ने आरोप लगाया कि पिछले छह महीनों में भाजपा ने राजधानी का प्रशासन पूरी तरह ठप कर दिया है. AAP का कहना है कि भाजपा सिर्फ अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रही है और आम जनता की जरूरतों को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है.
AAP का भाजपा पर वार
AAP ने यह भी कहा कि भाजपा ने सरकार में आने के बाद केवल बदले की राजनीति की है. पार्टी नेताओं के खिलाफ लगातार झूठे केस दर्ज कराए जा रहे हैं, लेकिन जनता के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. खासकर महिलाओं के लिए वादे किए गए 2500 रुपये प्रति माह की योजना पर कोई अमल नहीं हुआ. महिलाएं अब भी अपने वादे के पूरे होने का इंतजार कर रही हैं.
दिल्ली की हालत बद से बदतर होती जा रही है. सड़कों पर सीवर का पानी बह रहा है. बिजली की लगातार कटौती हो रही है और निजी स्कूलों की फीस तेजी से बढ़ रही है. AAP ने सवाल किया कि "जहां झुग्गी, वहां मकान" का वादा आखिर कहां गया? अब तो भाजपा ने इस नारे को बदलकर “जहां झुग्गी, वहां मैदान” बना दिया है. लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं, उन्हें बेघर किया जा रहा है.
AAP ने यह भी चिंता जताई कि दिल्ली के स्कूलों में बार-बार बम धमकियों की खबरें आ रही हैं. इससे बच्चों और अभिभावकों में डर का माहौल बन गया है. AAP ने पूछा कि अगर स्कूल तक सुरक्षित नहीं हैं, तो शासन किस बात का हो रहा है?
प्रशासनिक मॉडल को नष्ट करने का आरोप
AAP ने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर पहले से बेहतर चल रहे प्रशासनिक मॉडल को नष्ट कर दिया है. बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सेवाएं प्रभावित हो चुकी हैं. भाजपा नेता जनता की समस्याओं से मुंह मोड़कर सिर्फ AAP और अरविंद केजरीवाल पर हमला करने में लगे हैं.
अंत में AAP ने भाजपा से कहा कि सिर्फ जांच ही नहीं करें, बल्कि असली काम भी करके दिखाएं. स्कूलों, मोहल्ला क्लीनिकों और बसों की जांच के बाद कोई सुधार भी हो. साथ ही, जनता के विश्वास का सम्मान करते हुए भाजपा को जिम्मेदारी से शासन शुरू करना चाहिए.


