देश में आप के उदय से बौखला गई है मोदी सरकारः आप

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोमवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने आरोप लगया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को केवल राजनीतिक कारणों और मोदी सरकार द्वारा किए गए घोटालों को छिपाने के लिए गिरफ्तार किया है। आप नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार छापेमारी और तलाशी के बाद भी सीबीआई को कुछ हाथ नहीं लगा। मोदी सरकार ने सिसोदिया को केवल राजनीतिक कारणों से और केवल अपने घोटालों को छिपाने के लिए गिरफ्तार किया है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोमवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने आरोप लगया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को केवल राजनीतिक कारणों और मोदी सरकार द्वारा किए गए घोटालों को छिपाने के लिए गिरफ्तार किया है। आप नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार छापेमारी और तलाशी के बाद भी सीबीआई को कुछ हाथ नहीं लगा। मोदी सरकार ने सिसोदिया को केवल राजनीतिक कारणों से और केवल अपने घोटालों को छिपाने के लिए गिरफ्तार किया है।

संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब संसद में अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति की मांग उठ रही है। यह सब सिर्फ लोगों को इस मुद्दे से भटकाने के लिए किया गया है। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश में आप पार्टी के उभार को लेकर उग्र है। संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार पूरे देश में सराहनीय काम कर रही है। मोदी नहीं चाहते कि हमारी सरकार देश और दुनिया के लिए मिसाल बने। यह सरकार (केंद्र सरकार) देश में आप पार्टी के उत्थान के कारण ही उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है क्योंकि वह आप के विकास को लेकर बहुत गुस्से में है।

संजय सिंह ने अडानी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मामले की जांच की जाती है तो मोदी बेनकाब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोग देख रहे हैं कि अडानी द्वारा किए गए घोटालों पर सीबीआई, सेबी और ईडी सहित सभी एजेंसियां ​​चुप हैं। वहीं दूसरी ओर सिसोदिया हैं जो लाखों छात्रों का भविष्य बना रहे हैं, उन्हें जेल में डाल दिया गया है।

संजय सिंह ने दावा किया कि दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छा भविष्य देने वाले मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि कई जगह छापेमारी हुई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब दस हजार करोड़ के घाटाले का आरोप लगाया दिया गया है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अडानी मुद्दे से ध्यान हटाने और अपनी नाकामी छुपाने के लिए मोदी सरकार मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि सोमवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। रविवार को करीब आठ घंटे चली पूछताछ के बाद सीबीआई ने आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।

calender
27 February 2023, 07:48 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो